ETV Bharat / state

विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए चिंतित नहीं है JDU, जनता को लड़नी होगी लड़ाई- नरेंद्र सिंह

पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने बिहार को स्पेशल पैकेज देने की बात की थी. अबतक वो भी नहीं दिया है. सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि मोदी का जय - जय कर रहे लोग समझ नहीं रहे है कि देश की आर्थिक हालत कहां जा रही है.

author img

By

Published : Nov 24, 2019, 5:06 PM IST

नरेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री

जमुई: जदयू नेता प्रशांत किशोर द्वारा राज्य को विषेश राज्य का दर्जा देने की मांग के बाद बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने उन्हें खरी खोटी सुनाई. वहीं, इन सब पर सीएम नीतीश कुमार ने चुप्पी साधे रहे, लेकिन पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

सीएम नीतीश कुमार के बेहद नजदीकी रहे पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने के लिए केन्द्र सरकार और राज्य सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने जेडीयू पर आरोप लगाते हुए कहा जेडीयू का अगर बीजेपी से मत नहीं मिल रहा है तो बीजेपी से रिश्ता तोड़ लेना चाहिए. जेडीयू जो भी कहती है बीजेपी उसका विरोध करती है. फिर भी वह बीजेपी के साथ सटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि मैं तो ये मानता हूं कि जेडीयू भी ईमानदारी पूर्वक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए चिंतित नहीं है. इसकी लड़ाई भी अब राज्य की जनता को ही लड़नी होगी.

नरेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री

राज्य के अनुदान में की जा रही कटौती
पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने बिहार को ' स्पेशल पैकेज ' देने की बात की थी. अबतक वो भी नहीं दिया है. सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि मोदी की जय-जय कर रहे लोग समझ नहीं रहे है कि देश की आर्थिक हालत कहां जा रही है. केंद्र के द्वारा जो राज्यों को अनुदान देने की परंपरा रही है. उसमें भी कटौती की जा रही है.

'राज्य के साथ केंद्र ने किया क्रूर मजाक'
नरेंद्र सिंह ने देश के हालात पर सरकार को घेरते हुए कहा कि राज्यों के साथ केंद्र ने बड़ा क्रूर मजाक किया है. उन्होंने कहा कि शोषण कर रही केंद्र सरकार राज्यों को विकसित नहीं होने देने के लिए हिन्दू - मुस्लिम, मंदिर - मस्जिद, हिंदुस्तान - पाकिस्तान के मामले में उलझाकर जनता को भ्रमित कर देश के विकास को बाधा पहुंचा रही है. उन्होंने राज्य के लॉ एण्ड ऑडर्र पर बोलते हुए कहा कि पुरे प्रदेश में अपराध चरम सीमा पर है. कॉलेज, अस्पताल कहीं भी लोग सुरक्षित नहीं है. लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है. तमाम फैक्ट्रियां बंद हो रही है, लेकिन कुछ पूंजीपतियों के हाथ देश को बेचा जा रहा है. इससे देश की सुरक्षा को भी बड़ा खतरा है.

जमुई: जदयू नेता प्रशांत किशोर द्वारा राज्य को विषेश राज्य का दर्जा देने की मांग के बाद बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने उन्हें खरी खोटी सुनाई. वहीं, इन सब पर सीएम नीतीश कुमार ने चुप्पी साधे रहे, लेकिन पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

सीएम नीतीश कुमार के बेहद नजदीकी रहे पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने के लिए केन्द्र सरकार और राज्य सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने जेडीयू पर आरोप लगाते हुए कहा जेडीयू का अगर बीजेपी से मत नहीं मिल रहा है तो बीजेपी से रिश्ता तोड़ लेना चाहिए. जेडीयू जो भी कहती है बीजेपी उसका विरोध करती है. फिर भी वह बीजेपी के साथ सटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि मैं तो ये मानता हूं कि जेडीयू भी ईमानदारी पूर्वक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए चिंतित नहीं है. इसकी लड़ाई भी अब राज्य की जनता को ही लड़नी होगी.

नरेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री

राज्य के अनुदान में की जा रही कटौती
पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने बिहार को ' स्पेशल पैकेज ' देने की बात की थी. अबतक वो भी नहीं दिया है. सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि मोदी की जय-जय कर रहे लोग समझ नहीं रहे है कि देश की आर्थिक हालत कहां जा रही है. केंद्र के द्वारा जो राज्यों को अनुदान देने की परंपरा रही है. उसमें भी कटौती की जा रही है.

'राज्य के साथ केंद्र ने किया क्रूर मजाक'
नरेंद्र सिंह ने देश के हालात पर सरकार को घेरते हुए कहा कि राज्यों के साथ केंद्र ने बड़ा क्रूर मजाक किया है. उन्होंने कहा कि शोषण कर रही केंद्र सरकार राज्यों को विकसित नहीं होने देने के लिए हिन्दू - मुस्लिम, मंदिर - मस्जिद, हिंदुस्तान - पाकिस्तान के मामले में उलझाकर जनता को भ्रमित कर देश के विकास को बाधा पहुंचा रही है. उन्होंने राज्य के लॉ एण्ड ऑडर्र पर बोलते हुए कहा कि पुरे प्रदेश में अपराध चरम सीमा पर है. कॉलेज, अस्पताल कहीं भी लोग सुरक्षित नहीं है. लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है. तमाम फैक्ट्रियां बंद हो रही है, लेकिन कुछ पूंजीपतियों के हाथ देश को बेचा जा रहा है. इससे देश की सुरक्षा को भी बड़ा खतरा है.

Intro:जमुई " बिहार को विषेश राज्य का दर्जा दिलवाने के लिए चिंतित नहीं है जदयू इसके लिए बिहार की जनता को अलग से लड़ाई लड़नी पड़ेगी " बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ( एक्सक्लुसिव खबर )


Body:जमुई " जदयू के प्रशांत किशोर द्वारा बिहार को विषेश राज्य का दर्जा देने के केंद्र सरकार से मांग के बाद वीजेपी के कई बड़े नेता ने प्रशांत किशोर को अपने बयान में खरी खोटी सुनाई इन सब पर नीतीश कुमार ने चुप्पी साधे रखी "
इसी सवाल पर कभी नीतीश कुमार के बेहद नजदीकी रहे कद्दावर नेता बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने etv bharat के सवालों का जबाव देते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है बिहार को विषेश दर्जा नहीं देने को लेकर केन्द्र सरकार और राज्य सरकार को जिम्मेवार ठहराया है ( एक्सक्लुसिव खबर )

जमुई पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने etv bharat के सवालों का जबाव देते हुए कहा अगर मत नहीं मिल रहा है तो जदयू को वीजेपी से रिश्ता तोड़ लेना चाहिए जदयू जो भी कहती है भाजपा उसका विरोध करती है फिर भी भाजपा के साथ सटे हुए है " मैं तो ये मानता हूं की जनता दल यू भी ईमानदारी पूर्वक बिहार को विषेश राज्य का दर्जा दिलाने के लिए चिंतित नहीं है " उसकी लड़ाई अब बिहार की जनता को अलग से लड़नी होगी हमलोग उस लड़ाई को भी आगे बढ़ाऐंगे इन लोगों की मिली दोस्ती है नाम लिए बिना बोले इशारों में नरेंद्र सिंह ' ये बेशर्म लोग है '

भारत सरकार मोदी जी ने बिहार को ' स्पेशल पैकेज ' देने की बात की थी वो भी नहीं दिया अबतक सबसे दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोग मोदी जी का ' जय - जय ' कर रहे है लोग समझ नहीं रहे है देश की आर्थिक हालत कहां जा रही है केंद्र के द्वारा जो राज्यो को अनुदान देने की परंपरा रही है जो राज्य के हिस्से का है इनकम टैक्स , जीएसटी का सारा पैसा उसी में से केंद्र सरकार मदद देती है राज्य को ' सेंट्रल एड ' वो भी कटौती कर दिया पहले केंद्र से 80 - 90 प्रतिशत मिलता था 10 -20 प्रतिशत राज्य सरकार को लगाना रहता था अब कटौती कर 60 प्रतिशत कर दिया केंद्र ने और राज्य सरकार को 40 प्रतिशत लगाना पड़ रहा है राज्यो के साथ केंद्र ने बड़ा ' क्रूर मजाक ' किया है शोषण कर रही है केंद्र सरकार राज्य का राज्यो को विकसित न होने देने के लिए ' एन केन प्राकरेण ' फालतू बातों में हिन्दू - मुस्लिम , मंदिर - मस्जिद , हिंदुस्तान - पाकिस्तान के मामले में उलझाकर देश को जनता को भ्रमित करके देश के विकास को बाधा पहुंचा रही है

इनभरसिटि , कॉलेज , अस्पताल आदि , लोग सुरक्षित नहीं है , लोगो को रोजगार नहीं है कल - कारखाने बंद हो रहे है तमाम फैक्ट्रियां बंद हो रही है इतना ही नहीं ' जो इस देश की नवरत्न फैक्ट्रियां मानी जाती थी ' देश का नवरत्न उपक्रम जो हजारों करोड़ कमाकर दे रही थी भारत सरकार को उनको ' अडानी और अंबानी और उनके शागिर्दों ' केपलिस्टों के हाथों में बेच रहे है इससे देश की सुरक्षा को भी बड़ा खतरा है

आगे etv bharat से बात करते हुए पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा
------------------------------------------------------------------------
इस देश में भ्रस्टाचार चरम सीमा पर है भारतीय जनता पार्टी को अगले 20 -25 साल चुनाव लड़ने के लिए जो जो केपलिस्टों को सारा कमाई और सारा बना बनाया चीज ' हैंडओभर ' कर रहे है ये अपने दल और अपनी कुर्सी की रक्षा के लिए भारतीय जनता पार्टी इस देश की हितैषी नहीं है इस देश की जनता की उसे चिंता नहीं है

वाइट ------ पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह


राजेश जमुई


Conclusion:जमुई " जदयू के प्रशांत किशोर द्वारा बिहार को विषेश राज्य का दर्जा देने के केंद्र सरकार से मांग के बाद वीजेपी के कई बड़े नेता ने प्रशांत किशोर को अपने बयान में खरी खोटी सुनाई इन सब पर नीतीश कुमार ने चुप्पी साधे रखी "
इसी सवाल पर कभी नीतीश कुमार के बेहद नजदीकी रहे कद्दावर नेता बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने etv bharat के सवालों का जबाव देते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है बिहार को विषेश दर्जा नहीं देने को लेकर केन्द्र सरकार और राज्य सरकार को जिम्मेवार ठहराया है ( एक्सक्लुसिव खबर )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.