जमुई: शहर के कचहरी चौक पर रविवार को जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के जिलाध्यक्ष शमशाद आलम के नेतृत्व में प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया. ये लोग केंद्र के कृषि विधेयक का विरोध कर रहे थे.
कृषि विधेयक का विरोध
मौके पर जाप जिलाध्यक्ष शमशाद आलम ने केंद्र सरकार के कृषि विधेयक को अमीरों के हाथों में गिरवी रखने वाला कानून बताया.
किसान विरोधी है विधेयक
जाप नेता ने कहा कि केंद्र सरकार ने विभाग को किसानों के लिए ऐसा कानून बनाने को कहा ताकि उनका अनाज एमएसपी-न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम पर न बिके. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर बिहार में जन अधिकार पार्टी की सरकार बनती है तो सरकार किसानों से शत प्रतिशत अनाज खरीदना सुनिश्चित करेगी.