जमुईः शनिवार को शहर के श्री कृष्ण स्टेडियम के मैदान में जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. वहीं सभा को समाप्त कर जैसे ही वह अपने हेलीकॉप्टर की ओर बढ़े ठीक उसके पीछे-पीछे उनके समर्थक हेलीकॉप्टर के पास पहुंच गए. हालांकि वहां पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने कार्यकर्ताओं को समझाया कि हेलीकॉप्टर के पास खतरा हो सकता है. इसी बात को लेकर कुछ कार्यकर्ताओं ने पुलिस जवानों के साथ बदसलूकी की.
कार्यकर्ताओं ने सुरक्षाकर्मियों के साथ की बदसलूकी
मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों की ओर से जानकारी दी गई की हेलीकॉप्टर के पास जाने से खतरा हो सकता है. इसलिए लोग बैरिकेटिंग के अंदर रहें. लेकिन जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता अपनी दबंगई दिखाते हुए सुरक्षाकर्मियों से भिड़ गए. सुरक्षाकर्मी और जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच 10 मिनट तक झड़प होता रहा. घटना की जानकारी के बाद सदर एसडीपीओ डॉ राकेश ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.
जाप कार्यकर्ता भड़के
जानकारी के अनुसार सुरक्षाकर्मियों ने जब कार्यकर्ताओं को सोशल डिस्टेंसिंग की जानकारी देते हुए उन्हें इसका पालन करने को कहा तो वहां मौजूद कार्यकर्ता भड़क गए और सुरक्षाकर्मियों के साथ बदसलूकी करने लगे. हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने भी उन्हें करारा जवाब दिया. इस बाबत जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने बताया कि जवानों की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग की जानकारी दी जा रही थी, इसी बात को लेकर दोनों में झड़प होने लगी.