जमुई: शुक्रवार को पूरे देश में धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई गई. जमुई में नन्हें बच्चों ने बाल कृष्ण और राधा रानी का रूप धारण किया. इस मौके पर भव्य झांकी निकाली गई. जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. जन्माष्टमी को लेकर जिले के सभी प्रखंड के ठाकुरबाड़ियों और मंदिरों में पूजा अर्चना की गई.
जन्माष्टमी को लेकर जमुई में सुबह से ही बाल गोपाल की लीला और झुलनोत्सव कार्यक्रम में श्रद्धालु उमड़े रहे. सिकंदरा के केशरवानी ठाकुरबाड़ी और महादेव सिमरिया में तिवारी टोला ठाकुरबाड़ी में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई.
रातभर चलेगा कीर्तन
झांकी में बच्चों ने राधा-कृष्ण का आकर्षक रूप धारण कर लोगों का मन मोह लिया. इस दौरान लोगों ने 'गोविंद बोलो भाई गोपाल बोलो' के नारे लगाए. शोभायात्रा में बच्चों के अलावा बड़ी संख्या में बड़े, बुजुर्ग और महिलाएं मौजूद थीं. भजन मंडली और अन्य कलाकारों के ने भजन कीर्तन किया. यह कीर्तन रात भर चलेगा.
बता दें कि जन्माष्टमी दो दिन मनाई जाएगी. एक ओर जहां गृहस्थ लोगों ने जन्माष्टमी शुक्रवार को मनाई, तो वहीं वैष्णव संप्रदाय और साधु समाज के लोग शनिवार को जन्माष्टमी मना रहे हैं.