ETV Bharat / state

जमुई में शिक्षक की गला रेतकर हत्या, नहर के पास मिला शव - latest news

जमुई के सिकंदरा थाना क्षेत्र के लोहंडा गांव में एक शिक्षक की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद शव को नहर किनारे फेंक दिया गया.

मौके पर जुटी भीड़ को खदेड़ती पुलिस
मौके पर जुटी भीड़ को खदेड़ती पुलिस
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 3:57 PM IST

जमुईः सिकंदरा थाना क्षेत्र के लोहंडा गांव में एक शिक्षक की अज्ञात अपराधियों ने गला रेत कर हत्या कर दी. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सिकंदरा लखीसराय मुख्य मार्ग के लौंहडा गांव के समीप सड़क जाम कर दिया. जाम कर रहे लोगों को समझाने पहुंचे सिकंदरा थाने की पुलिस पर स्थानीय लोगों ने पत्थरबाजी कर दी, जिसमें पांच सुरक्षाकर्मी बुरी तरह से जख्मी हो गए. जिनको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहीं, सूचना पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर भेजा गया है.

गला रेत कर हत्या

जानकारी के अनुसार, सिकंदरा थाना क्षेत्र के भट्टा गांव निवासी शिक्षक मकेश्वर यादव की सोमवार की सुबह अज्ञात अपराधियों द्वारा गला रेत कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी. उनके शव को लौंहडा नहर के पास फेंक दिया गया. जैसे ही इस बात की जानकारी स्थानीय लोगों को लगी, आक्रोशित लोगों ने सिकंदरा लखीसराय मुख्य मार्ग के लौंहडा गांव के समीप सड़क जाम कर दिया और हंगामा करने लगे.

देखें रिपोर्ट

पत्थरबाजी और हवाई फायरिंग हुई

इस बात की जानकारी सिकंदरा थाना के थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार को लगी. वह अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वही जब थानाध्यक्ष लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे थे तभी असामाजिक तत्वों ने सुरक्षाकर्मी पर रोड़ेबाजी कर दिया. 20 मिनट तक हुए रोड़ेबाजी में पांच सुरक्षाकर्मी बुरी तरह से जख्मी हो गए. माहौल को बिगड़ता देख सुरक्षाकर्मियों ने भी असामाजिक तत्वों के खिलाफ हवा में दर्जनों राउंड फायरिंग की. उसके बाद स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई.

जमुईः सिकंदरा थाना क्षेत्र के लोहंडा गांव में एक शिक्षक की अज्ञात अपराधियों ने गला रेत कर हत्या कर दी. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सिकंदरा लखीसराय मुख्य मार्ग के लौंहडा गांव के समीप सड़क जाम कर दिया. जाम कर रहे लोगों को समझाने पहुंचे सिकंदरा थाने की पुलिस पर स्थानीय लोगों ने पत्थरबाजी कर दी, जिसमें पांच सुरक्षाकर्मी बुरी तरह से जख्मी हो गए. जिनको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहीं, सूचना पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर भेजा गया है.

गला रेत कर हत्या

जानकारी के अनुसार, सिकंदरा थाना क्षेत्र के भट्टा गांव निवासी शिक्षक मकेश्वर यादव की सोमवार की सुबह अज्ञात अपराधियों द्वारा गला रेत कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी. उनके शव को लौंहडा नहर के पास फेंक दिया गया. जैसे ही इस बात की जानकारी स्थानीय लोगों को लगी, आक्रोशित लोगों ने सिकंदरा लखीसराय मुख्य मार्ग के लौंहडा गांव के समीप सड़क जाम कर दिया और हंगामा करने लगे.

देखें रिपोर्ट

पत्थरबाजी और हवाई फायरिंग हुई

इस बात की जानकारी सिकंदरा थाना के थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार को लगी. वह अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वही जब थानाध्यक्ष लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे थे तभी असामाजिक तत्वों ने सुरक्षाकर्मी पर रोड़ेबाजी कर दिया. 20 मिनट तक हुए रोड़ेबाजी में पांच सुरक्षाकर्मी बुरी तरह से जख्मी हो गए. माहौल को बिगड़ता देख सुरक्षाकर्मियों ने भी असामाजिक तत्वों के खिलाफ हवा में दर्जनों राउंड फायरिंग की. उसके बाद स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.