ETV Bharat / state

जमुई में झूठा निकला लूट का मामला, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

जमुई में झूठे लूटकांड मामले में पुलिस ने दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर गिरफ्तारी की गई है. पढे़ें पूरी खबर-

jamui
jamui
author img

By

Published : May 10, 2022, 4:43 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में झूठे लूटकांड (False Robbery In Jamui) मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में रोहित सिंह और रोहित कुमार नाम के दो लोग भारत फाईनेन्स जमुई शाखा के 1.89 लाख रुपये गबन कर दिया और अपने सहयोगी को फंसाने के लिए झूठा केस फाइल कर दिया. इस केस में एसडीपीओ के द्वारा बताया गया कि यह दो लोगों के बीच के मामले हैं, जो एफआईआर में बिल्कुल फर्जी पाये गये. इस मामले की गहनता से जांच की गई. पूरे मामले में पुलिस ने यही पाया कि यह केस पूरी तरह से बोगस केस है.

ये भी पढ़ें: हम झूठे व भावनात्मक नारों की जगह युवाओं को सुरक्षा व रोजगार से जोड़ेंगे: सैयद अल्ताफ बुखारी

जिसमें कांड के वादी रोहित कुमार पिता सरयुग मंडल सा० बहोरना, थाना-बेलहर, ओ०पी० खेसर, जिला बांका के द्वारा अपने सहयोगी साथी रोहित सिंह पिता श्रवण कुमार सिंह सा०-बहोरना, थाना- बेलहर, ओ०पी० खेसर, जिला बांका के सहयोग से झूठी लूट की घटना की योजना तैयार कर अपने सहयोगी के साथ भारत फाईनेन्स जमुई शाखा के 1.89 लाख रुपये (1.89117) गिद्धेश्वर जंगल में देकर गबन कर लिया तथा झूठा केस थाना में अंकित करा दिया गया.

पुलिस अधीक्षक का निर्देश: पुलिस अधीक्षक महोदय जमुई के निर्देश पर तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर कांड का उद्भेदन किया गया, जिसमें कांड के वादी रोहित कुमार पिता सरयुग मंडल सा० बहोरना, थाना-बेलहर, ओ०पी० खेसर, जिला बांका के द्वारा अपने सहयोगी साथी रोहित सिंह पिता श्रवण कुमार सिंह सा०-बहोरना, थाना- बेलहर, ओ०पी० खेसर, जिला बांका के सहयोग से झूठा लूट की घटना की योजना तैयार कर अपने सहयोगी के साथ भारत फाईनेन्स जमुई शाखा के एक लाख नवासी हजार एक सौ सतरह रुपये (1.89117) गिद्धेश्वर जंगल में देकर गवन कर लिया, तथा झूठा केस थाना में अंकित करा दिया गया. पुलिस ने पूरी जांच के बाद मामले में अपराधियों को पकड़ लिया है.

ये भी पढ़ें: JDU प्रवक्ता का लालू पर तंज, कहा- 'विस्मयकारी है आपकी औकात, संपत्ति सृजन और मुकदमे में हैं बेमिसाल'

जिसमें खैरा थाना कांड सं0-184 / 22, दिनांक 28.04.22 धारा 392 मा०द०वि० का उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर गिरफ्तारी की गई. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर कांड का उद्भेदन किया गया. जिस कांड के वादी रोहित कुमार पिता सरयुग मंडल जो बहोरना, थाना-बेलहर, ओ०पी० खेसर, जिला बांका के द्वारा अपने सहयोगी साथी रोहित सिंह पिता श्रवण कुमार सिंह सा०-बहोरना, थाना- बेलहर, ओ०पी० खेसर, जिला बांका के सहयोग से झूठा लूट की घटना की योजना तैयार की गई.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

जमुई: बिहार के जमुई में झूठे लूटकांड (False Robbery In Jamui) मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में रोहित सिंह और रोहित कुमार नाम के दो लोग भारत फाईनेन्स जमुई शाखा के 1.89 लाख रुपये गबन कर दिया और अपने सहयोगी को फंसाने के लिए झूठा केस फाइल कर दिया. इस केस में एसडीपीओ के द्वारा बताया गया कि यह दो लोगों के बीच के मामले हैं, जो एफआईआर में बिल्कुल फर्जी पाये गये. इस मामले की गहनता से जांच की गई. पूरे मामले में पुलिस ने यही पाया कि यह केस पूरी तरह से बोगस केस है.

ये भी पढ़ें: हम झूठे व भावनात्मक नारों की जगह युवाओं को सुरक्षा व रोजगार से जोड़ेंगे: सैयद अल्ताफ बुखारी

जिसमें कांड के वादी रोहित कुमार पिता सरयुग मंडल सा० बहोरना, थाना-बेलहर, ओ०पी० खेसर, जिला बांका के द्वारा अपने सहयोगी साथी रोहित सिंह पिता श्रवण कुमार सिंह सा०-बहोरना, थाना- बेलहर, ओ०पी० खेसर, जिला बांका के सहयोग से झूठी लूट की घटना की योजना तैयार कर अपने सहयोगी के साथ भारत फाईनेन्स जमुई शाखा के 1.89 लाख रुपये (1.89117) गिद्धेश्वर जंगल में देकर गबन कर लिया तथा झूठा केस थाना में अंकित करा दिया गया.

पुलिस अधीक्षक का निर्देश: पुलिस अधीक्षक महोदय जमुई के निर्देश पर तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर कांड का उद्भेदन किया गया, जिसमें कांड के वादी रोहित कुमार पिता सरयुग मंडल सा० बहोरना, थाना-बेलहर, ओ०पी० खेसर, जिला बांका के द्वारा अपने सहयोगी साथी रोहित सिंह पिता श्रवण कुमार सिंह सा०-बहोरना, थाना- बेलहर, ओ०पी० खेसर, जिला बांका के सहयोग से झूठा लूट की घटना की योजना तैयार कर अपने सहयोगी के साथ भारत फाईनेन्स जमुई शाखा के एक लाख नवासी हजार एक सौ सतरह रुपये (1.89117) गिद्धेश्वर जंगल में देकर गवन कर लिया, तथा झूठा केस थाना में अंकित करा दिया गया. पुलिस ने पूरी जांच के बाद मामले में अपराधियों को पकड़ लिया है.

ये भी पढ़ें: JDU प्रवक्ता का लालू पर तंज, कहा- 'विस्मयकारी है आपकी औकात, संपत्ति सृजन और मुकदमे में हैं बेमिसाल'

जिसमें खैरा थाना कांड सं0-184 / 22, दिनांक 28.04.22 धारा 392 मा०द०वि० का उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर गिरफ्तारी की गई. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर कांड का उद्भेदन किया गया. जिस कांड के वादी रोहित कुमार पिता सरयुग मंडल जो बहोरना, थाना-बेलहर, ओ०पी० खेसर, जिला बांका के द्वारा अपने सहयोगी साथी रोहित सिंह पिता श्रवण कुमार सिंह सा०-बहोरना, थाना- बेलहर, ओ०पी० खेसर, जिला बांका के सहयोग से झूठा लूट की घटना की योजना तैयार की गई.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.