जमुई: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अपने संसदीय क्षेत्र जमुई पहुंचे. जहां उन्होंने शनि मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की. इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिहार सरकार पर जोरदार हमला बोला. वहीं, सीधी पेशाब कांड पर गायिका नेहा सिंह के ट्वीट किए जाने के बाद उनके खिलाफ दर्ज हुए मामले को लेकर भी उन्होंने अपनी बात कही. जमुई सांसद ने कहा कि आवाज उठाने वालों को ही फंसाया जाता है, ये गलत है.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'नीतीश कुमार को कुर्सी जाने का डर'.. हरिवंश सिंह की मुलाकात पर चिराग पासवान
चिराह पासवान का सरकार पर हमला: चिराग पासवान निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जमुई पहुंचे थे. जमुई मुख्यालय में उन्होंने सबसे पहले भगवान शनि देव की पूजा की. उसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कई सवालों का जवाब दिया. एनडीए गठबंधन में उनके शामिल होने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में चिराग पासवान ने कहा कि इसपर चर्चा को लेकर पार्टी की एक बड़ी बैठक बुलाई गई है. गठबंधन को लेकर जल्द ही घोषणा कर दी जाएगी. एलजेपीआर नेता ने सीधी कांड को लेकर नेहा सिंह द्वारा किए गए ट्वीट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के मामले पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
"केवल मध्यप्रदेश की ही धटना नहीं जिस प्रकार से बिहार में एक छोटे से बच्चे को चोकलेट के लिऐ खूंटे से बांधकर पीटा गया बेरहमी से ये दर्शाता है उस मानसिकता को ये ऐसे असमाजिक तत्वों की मानसिकता जो दर्शाता है. आज भी कुछ लोग सोचते ही की वो लोग यातना देने के लिए प्रताड़ित करने के लिए बने हैं. लेकिन जिस प्रकार से एमपी के मुख्यमंत्री ने तत्परता से कदम उठाऐ उम्मीद करता हूं की बिहार के मुख्यमंत्री भी उसी तत्परता यहां कदम उठाऐंगे. राजनीति है भाई ये सब, न्याय दिलाने की बात होनी चाहिए. उलटा जो आवाज उठाता है, उनको फंसाने का काम करते हैं. गलत है."- चिराग पासवान, जमुई सांसद
नेहा सिंह के समर्थन में आए चिराग: बता दें कि चिराग पासवान पहले भी नेहा सिंह राठौर के समर्थन में बोले थे. जब यूपी पुलिस ने नेहा सिंह को नोटिस थमाया था. इस बार भी नेहा सिंह राठौर के समर्थन में चिराग पासवान ने अपनी बातें कही. बता दें कि लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने मध्यप्रदेश की धटना के बाद एक फोटो पोस्ट करते हुऐ लिखा था कि इसपर भी गीत आने वाला है. फोटो को लेकर बवाल मच गया और कारवाई की बात होने लगी. चिराग पासवान ने बिहार सरकार पर भी हमला बोला.
" सरकार भी तुम्हारे साथ ही चलाऐंगे. बैर भी तुम्ही से रखेंगे. तुम्ही से प्यार भी करेंगे, तुम्हारे सारे इलजमो को अपने सिर भी लेंगे. फिर भी तुम्हारे साथ चलेंगे. क्या मजाक बनाके रखा है. अगर इतना ही मतभेद है तो या तो अलग हो जाऐं या फिर साथ में सरकार चलाने की जिम्मेदारी ली है, तो उसको ढंग से चलाएं. आज बिहार में अनंत ज्वलंत समस्याएं हैं, जिसपर न तो सरकार का ध्यान है और न ही सरकार के मंत्रियों का ध्यान है. शिक्षा मंत्री उलझे हुऐ हैं एक अधिकारी के साथ क्या उनको अभ्यर्थियों की चिंता नहीं है, विद्यार्थियों की चिंता नहीं है. जिनके कोर्स पुरे नहीं हो रहे, बीपीएससी के एग्जाम के बाद अभ्यर्थी आज भी सड़क पर लाठियां खा रहे है. मुख्यमंत्री ने कभी भी बिहार और बिहारियों की चिंता नहीं की है."- चिराग पासवान, जमुई सांसद