ETV Bharat / state

ये तालाब नहीं स्कूल है जनाब...जर्जर भवन और गंदगी का अंबार भी, विधायक भी दंग

जमुई (Jamui) शहर का पीडी स्कूल बदहाल है. पहली नजर में लगता ही नहीं है कि यह किसी स्कूल का परिसर है. आपको तालाब का आभास होगा. जहां गंदगी का अंबार भी है. यह नजारा देखकर स्थानीय विधायक भी दंग रह गयीं.

भाजपा विधायक ने किया निरीक्षण
भाजपा विधायक ने किया निरीक्षण
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 9:22 AM IST

जमुईः बिहार के जमुई (Jamui) शहर के पुरानी बाजार स्थित अंग्रेजों के समय में बना पीडी मिडिल स्कूल (PD Middle School) आज जर्जर हालत में है. स्कूल परिसर में अभी भारी जलजमाव (Water Logging) है. गंदगी का भी अंबार लगा है. आलम यह है कि पहली नजर में यह कहीं से भी आपको स्कूल तो नहीं लगेगा.

स्कूल की हालत देखकर भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह (BJP MLA Shreyasi Singh) भी दंग रह गयीं. हालांकि उन्होंने स्कूल की दशा सुधारने का आश्वासन दिया. विधायक ने कहा कि संबंधित नगर परिषद के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी से बात कर समस्या को जल्द दुरुस्त कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः तेजस्वी का बड़ा बयान, कहा- घबराइये नहीं दो-तीन महीने में नीतीश सरकार गिरने वाली है

"स्कूल परिसर में जलजमाव और जर्जर हालत को लेकर नगर अध्यक्ष रेखा देवी से बात कर ली गई है. उन्होंने आश्वस्त किया है कि नाला निर्माण अभी टेंडर प्रक्रिया में है. नाला बनने के कुछ दिनों बाद ही जलजमाव की समस्या से निजात मिल जाएगी."- श्रेयसी सिंह, भाजपा विधायक

स्कूल का बाउंड्री वाल करने की मांग

स्कूल का निरीक्षण करने पहुंची विधायक
स्कूल का निरीक्षण करने पहुंची विधायक
स्कूल का निरीक्षण करने पहुंची विधायक से विद्यालय के प्राचार्य ने बाउंड्री वाल करवाने की मांग की. साथ ही समस्या बताते हुए कहा कि अगर परिसर में मिट्टी लेबलिंग का काम कर दिया जाता है तो आगे से जलजमाव की समस्या नहीं होगी.

वहीं, प्राचार्य ने काफी पहले बने भवन की जर्जर हालत दिखाते हुए कहा कि अगर उसे तोड़कर समतल नहीं किया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. इस पर भी विधायक ने उन्हें आश्वस्त किया.

इसे भी पढ़ेंः बीमार स्वास्थ्य व्यवस्था से बदहाल बिहार: हकीकत जानकर नीतीश ने दिल्ली में कराया इलाज ?

कई बार की गई शिकायत
पीडी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि दर्जनों बार स्थानीय वार्ड पार्षद सह नगर अध्यक्ष तथा शिक्षा अधिकारी को विद्यालय परिसर में फैली गंदगी और जलजमाव को लेकर सूचना दी गई है. इसके बावजूद अभी तक इस पर ध्यान नहीं दिया गया है. परिसर में जलजमाव और गंदगी के कारण बीमारी फैलने की भी आशंका है.

इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी अजित कुमार, सिटी मैनेजर मो. एहतेशाम हुसैन, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजनन्दन सिंह, दुर्गा प्रसाद केशरी, गोपाल कृष्ण, ब्रजेश सिंह, सतीश कुमार सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

इसे भी पढ़ेंः विधायक श्रेयसी सिंह ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, बोलीं- वेंटिलेटर ऑपरेटरों की जल्द होगी बहाली

जमुईः बिहार के जमुई (Jamui) शहर के पुरानी बाजार स्थित अंग्रेजों के समय में बना पीडी मिडिल स्कूल (PD Middle School) आज जर्जर हालत में है. स्कूल परिसर में अभी भारी जलजमाव (Water Logging) है. गंदगी का भी अंबार लगा है. आलम यह है कि पहली नजर में यह कहीं से भी आपको स्कूल तो नहीं लगेगा.

स्कूल की हालत देखकर भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह (BJP MLA Shreyasi Singh) भी दंग रह गयीं. हालांकि उन्होंने स्कूल की दशा सुधारने का आश्वासन दिया. विधायक ने कहा कि संबंधित नगर परिषद के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी से बात कर समस्या को जल्द दुरुस्त कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः तेजस्वी का बड़ा बयान, कहा- घबराइये नहीं दो-तीन महीने में नीतीश सरकार गिरने वाली है

"स्कूल परिसर में जलजमाव और जर्जर हालत को लेकर नगर अध्यक्ष रेखा देवी से बात कर ली गई है. उन्होंने आश्वस्त किया है कि नाला निर्माण अभी टेंडर प्रक्रिया में है. नाला बनने के कुछ दिनों बाद ही जलजमाव की समस्या से निजात मिल जाएगी."- श्रेयसी सिंह, भाजपा विधायक

स्कूल का बाउंड्री वाल करने की मांग

स्कूल का निरीक्षण करने पहुंची विधायक
स्कूल का निरीक्षण करने पहुंची विधायक
स्कूल का निरीक्षण करने पहुंची विधायक से विद्यालय के प्राचार्य ने बाउंड्री वाल करवाने की मांग की. साथ ही समस्या बताते हुए कहा कि अगर परिसर में मिट्टी लेबलिंग का काम कर दिया जाता है तो आगे से जलजमाव की समस्या नहीं होगी.

वहीं, प्राचार्य ने काफी पहले बने भवन की जर्जर हालत दिखाते हुए कहा कि अगर उसे तोड़कर समतल नहीं किया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. इस पर भी विधायक ने उन्हें आश्वस्त किया.

इसे भी पढ़ेंः बीमार स्वास्थ्य व्यवस्था से बदहाल बिहार: हकीकत जानकर नीतीश ने दिल्ली में कराया इलाज ?

कई बार की गई शिकायत
पीडी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि दर्जनों बार स्थानीय वार्ड पार्षद सह नगर अध्यक्ष तथा शिक्षा अधिकारी को विद्यालय परिसर में फैली गंदगी और जलजमाव को लेकर सूचना दी गई है. इसके बावजूद अभी तक इस पर ध्यान नहीं दिया गया है. परिसर में जलजमाव और गंदगी के कारण बीमारी फैलने की भी आशंका है.

इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी अजित कुमार, सिटी मैनेजर मो. एहतेशाम हुसैन, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजनन्दन सिंह, दुर्गा प्रसाद केशरी, गोपाल कृष्ण, ब्रजेश सिंह, सतीश कुमार सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

इसे भी पढ़ेंः विधायक श्रेयसी सिंह ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, बोलीं- वेंटिलेटर ऑपरेटरों की जल्द होगी बहाली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.