जमुई: बरहट पुलिस ने सीएसपी संचालक से लूटपाट करने के मुख्य आरोपी को धनबाद से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान बरहट थाना क्षेत्र के पांडो विशनपुर निवासी सुखंडी पासवान उर्फ ओमप्रकाश पासवान के रूप में हुई है. पुलिस ने इसके पास से छह हजार रुपये और एक मोबाइल फोन बरामद किया है. बता दें कि 18 मई को तेतरिया गांव स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मी रणवीर कुमार सिंह से हथियार के बल पर 96 हजार रुपया लूट लिया गया था.
इसे भी पढ़ेंः जमुई में अधिवक्ता से पांच लाख की रंगदारी मांगने वाला दो बदमाश गिरफ्तार
क्या है मामलाःअभियुक्त की गिरफ्तारी की जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने बीते 15 जून को खैरा थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव निवासी शाहिद अंसारी, गम्हरिया गांव निवासी विनोद विश्वकर्मा, मांगोबंदर गांव निवासी राजू सिंह को गिरफ्तार किया था. लूट कांड का मुख्य सरगना लक्ष्मीपुर का बमबम सिंह है, जो धनबाद में पूर्व से ही जेल में बंद है. जिसे पुलिस रिमांड पर लिया गया था. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि तकनीकी सेल पदाधिकारी व कर्मी लगातार नजर बनाये हुए थे. टावर लोकेशन के आधार पर पुलिस ने सुखंडी को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ेंः जमुई में नक्सलियों की मांद में पहुंचा प्रशासन, जन उपयोगी सामग्रियों का किया वितरण
कैसे हुई गिरफ्तारीः पुलिस ने लूटपाट के कांड को लेकर सबसे पहले शाहिद अंसारी को मंगोबन्दर से गिरफ्तार किया था. शाहिद ने अपने अन्य साथी बमबम सिंह, सुखंडी पासवान, विनोद विश्वकर्मा और राजू सिंह के साथ मिलकर सीएसपी संचालक से पैसा छीनने की बात को स्वीकार किया था. लूट का पैसा शाहिद, विनोद विश्वकर्मा एवं राजू सिंह को 15-15 हजार रुपये हिस्सा देने तथा बाकी के पैसा को बमबम सिंह एवं सुखण्डी पासवान द्वारा रख लेने की बात स्वीकार की थी.