ETV Bharat / state

VIDEO: जमुई में श्याम मंदिर में घुसे गीदड़ का LIVE रेस्क्यू, परिसर में मच गया था हड़कंप - श्याम मंदिर में घुसे गीदड़ का LIVE रेस्क्यू

जमुई जिले के श्याम मंदिर में गीदड़ के अचानक धमक (jackal entered in jamui shyam mandir) जाने से श्रद्धालु खौफ में आ गए. जिससे मंदिर परिसर में भगदड़ की स्थिति बन गई. वन विभाग की टीम ने मौक पर पहुंचकर गीदड़ पर काबू पाया, तब जाकर श्रद्धालु पूजा पाठ कर पाए. पढ़ें पूरी रिपोर्ट....

जमुई में मंदिर में घुसा गीदड़
जमुई में मंदिर में घुसा गीदड़
author img

By

Published : Feb 8, 2022, 6:04 PM IST

Updated : Feb 8, 2022, 6:46 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई जिले के झाझा स्थित प्रसिद्ध श्याम मंदिर में उस समय भगदड़ की स्थिति बन गई, जब एक गीदड़ मंदिर परिसर में घुस आया (Jackal Rescue In Shyam Mandir Of Jamui). गीदड़ को देखते ही श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई. इस भगदड़ के बीच गीदड़ मंदिर परिसर में बने बाथरूम में जा कर छिप गया. मंदिर प्रशासन को जब इस बात की सूचना लगी तो उनके भी हाथ पांव फूल गए. आनन फानन में वन विभाग को सूचना दी गई.

ये भी पढ़ें-VIDEO: खगड़िया में अजगर का रेस्क्यू, 10 दिनों से गंगा घाट पर फैला रखी थी दहशत

बता दें कि कोरोना पाबंदियों में मिली छूट के बाद मंदिर को खोला गया था. सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर में दर्शन सहित पूजा पाठ करने पहुंचे थे. मगर गीदड़ के अचानक धमक जाने से श्रद्धालु खौफ (devotees feared by jackal) से इधर-उधर भागने लगे. हालांकि, मौक पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद गीदड़ का रेस्क्यू कर लिया.

इस दौरान मंदिर में हंगामे की स्थिति बनी रही. गीदड़ पर काबू पाने के बाद ही मंदिर की स्थिति सामान्य हो पाया और श्रद्धालु दर्शन करने वापस मंदिर आए. वन विभाग की टीम गीदड़ का रेस्क्यू कर अपने साथ ले गई. गीदड़ को वन विभाग के द्वारा जंगल में छोड़ दिया जाएगा. मंदिर में गीदड़ घुसने के बाद बड़ी संख्या में लोग भी गीदड़ देखने के लिए पहुंच गये.

ये भी पढ़ें-दरधा नदी के संगम घाट पर शिकार की तलाश में बैठा था घड़ियाल, तभी...

ये भी पढ़ें-बिहार : चहक उठा गंडक का तट, जन्मे 86 घड़ियाल

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

जमुई: बिहार के जमुई जिले के झाझा स्थित प्रसिद्ध श्याम मंदिर में उस समय भगदड़ की स्थिति बन गई, जब एक गीदड़ मंदिर परिसर में घुस आया (Jackal Rescue In Shyam Mandir Of Jamui). गीदड़ को देखते ही श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई. इस भगदड़ के बीच गीदड़ मंदिर परिसर में बने बाथरूम में जा कर छिप गया. मंदिर प्रशासन को जब इस बात की सूचना लगी तो उनके भी हाथ पांव फूल गए. आनन फानन में वन विभाग को सूचना दी गई.

ये भी पढ़ें-VIDEO: खगड़िया में अजगर का रेस्क्यू, 10 दिनों से गंगा घाट पर फैला रखी थी दहशत

बता दें कि कोरोना पाबंदियों में मिली छूट के बाद मंदिर को खोला गया था. सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर में दर्शन सहित पूजा पाठ करने पहुंचे थे. मगर गीदड़ के अचानक धमक जाने से श्रद्धालु खौफ (devotees feared by jackal) से इधर-उधर भागने लगे. हालांकि, मौक पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद गीदड़ का रेस्क्यू कर लिया.

इस दौरान मंदिर में हंगामे की स्थिति बनी रही. गीदड़ पर काबू पाने के बाद ही मंदिर की स्थिति सामान्य हो पाया और श्रद्धालु दर्शन करने वापस मंदिर आए. वन विभाग की टीम गीदड़ का रेस्क्यू कर अपने साथ ले गई. गीदड़ को वन विभाग के द्वारा जंगल में छोड़ दिया जाएगा. मंदिर में गीदड़ घुसने के बाद बड़ी संख्या में लोग भी गीदड़ देखने के लिए पहुंच गये.

ये भी पढ़ें-दरधा नदी के संगम घाट पर शिकार की तलाश में बैठा था घड़ियाल, तभी...

ये भी पढ़ें-बिहार : चहक उठा गंडक का तट, जन्मे 86 घड़ियाल

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 8, 2022, 6:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.