जमुईः बिहार के जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत नारगंजों रेलवे स्टेशन के बगल के जंगल से एक घायल महिला बरामद हुई है, महिला का गला रेता हुआ है. बताया जाता है कि महिला कल सुबह से ही घर से निकली हुई थी. आज ग्रामीणों के खोजने के क्रम में वो घायल अवस्था में झाड़ी में पड़ी हुई मिली. स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः जमुई में लूटपाट के मकसद से घर पर बमबारी, रिटायर्ड रेल कर्मी घायल
जसीडीह जाने के लिए घर से निकली थी महिलाः महिला के परिजन मुन्ना सोरेन ने बताया कि महिला मंगलवार को जसीडीह जाने के लिये घर से सुबह नारगंजो स्टेशन के लिये निकली थी और उसे जसीडीह जाना था. लेकिन वो रास्ते से ही लापता हो गई. जिसके बाद परिजन कल से खोजबीन कर रहे थे और आज सुबह नारगंजो के पास सुगद्वार के जंगल में महिला घायलावस्था में मिली. महिला को घायल अवस्था में देख वहां लोगों की भीड़ इक्टठा हो गई.
इशारे से बात कर रही घायल महिलाः महिला गंभीर रूप से घायल है और गला रेते जाने के कारण कुछ बताने की स्थिति में नहीं है. केवल इशारे से बात कर रही है. इस घटना की सूचना मिलते ही झाझा थानाध्यक्ष राजेश शरण पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को एम्बुलेंस के द्वारा झाझा रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां घायल महिला का प्राथमिक उपचार किया गया. बाद में डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया.
"घायल महिला मेरे छोटे भाई की पत्नी मंझली देवी है. कल सुबह घर से निकली जसीडीह जाने के लिए रास्ते से ही गायब हो गई. स्टेशन नहीं पहुंच पाई कल दिन रात हमलोग खोजते रहे. आज सुबह नरगंजो रेलवे स्टेशन के पीछे सुखदुआर जंगल के झाड़ी में मिली है"- मुन्ना सोरेन, परिजन