जमुई: जिले में एक सरकारी कुएं पर दबंगों के कब्जा जमाने का मामला प्रकाश में आया है. मामला जमुई प्रखंड स्थित सरोंन पंचायत अंतर्गत चरघरा गांव का है. यहां दबंगों ने सरकारी कुएं के पास दीवार बनवाकर उसे घेर दिया. इसके विरोध में ग्रामीणों ने चकाई सीओ अजीत कुमार व थानाध्यक्ष राजीव तिवारी को आवेदन देकर कुएं के घेराव को रोकने की मांग की है.
20 साल पहले हुआ था कुएं का निर्माण
पदाधिकारियों को दिए गए आवेदन में ग्रामीण ने कहा कि चरघड़ा गांव में 20 साल पहले सरकार ने सार्वजनिक रूप से ग्रामीणों तक पीने का पानी पहुंचाने के लिए कुएं का निर्माण कराया था. इसके बाद से गांव के लोग वहीं से पीने का पानी लाते हैं. साथ ही कुएं के पानी से हीं खेतों की सिंचाई भी की जाती है. लेकिन पिछले 2 दिनों से गांव के ही बेंगटू दास, रामदेव दास, वकील दास, अरूण दास, मुन्ना दास, बबलू दास आदि कुएं के पास दीवार बनवाकर उसे घेर रहे हैं.
कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों ने कहा कि दीवार बनने से आम लोग कुएं का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. इससे लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पाएगा. साथ ही सिंचाई के काम में भी बाधा आएगी. ग्रामीणों ने कहा कि कुएं के चारों तरफ नींव डालकर दीवार का निर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि लोगों की समस्या को ध्यान में रखकर तत्काल कुएं के घेराव कार्य पर रोक लगाई जाए.
जांच के दिए निर्देश
आवेदन मिलने के बाद अंचलाधिकारी ने चकाई थाना अध्यक्ष को तत्काल घटनास्थल पर जा कर जांच पड़ताल करने का निर्देश दिया है. इसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने तत्काल प्रभाव से काम बंद करा दिया है.