जमुई: जिले के गिद्धौर प्रखंड के रतनपुर पंचायत के बानाडिह गांव निवासी कृषक नारायण यादव और गोवर्धन यादव के घर में अचानक आग लग गई. इस घटना में घर में रखे बहुपयोगी सामान जलकर राख हो गये. इस अगलगी की घटना के कारण पीड़ित परिवार दाने-दाने को मोहताज हो गये हैं.
घर में लगी आग
देर रात नारायण यादव और गोवर्धन यादव अपने परिवारों के साथ खाना खाकर सोने चले गए थे. वहीं कुछ ही घंटों के बाद घर में किसी चीज के जलने की बू आने लगी. घर में सो रहे लोगों की नींद खुली तो देखा कि घर के छप्पर में आग लगी हुई है. सभी घरवाले सुरक्षित घर से बाहर निकल गए. लेकिन आग लगने से घर में रखे गेहूं, चावल, मूंग कपड़े, आधार कार्ड सहित अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गये.
आग लगने का कारण पता नहीं
इस घटना के बाद पीड़ित परिवार दाने-दाने के लिए मोहताज गये हैं. आग किस कारण लगी इसका पता नहीं चल पाया है. वहीं घटना के बाद प्रखंड प्रमुख शंभु केशरी और पंसस राजीव कुमार मंडल पीड़ित के घर सरकारी सहायता मुहैया कराने की बात कही है.