जमुई (झाझा): मूसलाधार बारिश के कारण सरकारी कार्यालय के अलावा अन्य कई जगह जलमग्न हो गया. लगभग एक घंटे की हुई बारिश ने जहां शहर की दुर्दशा ही बदल तो वहीं, रेलवे कॉलोनी में लोगों के आवास में गंदा पानी घर में घुस गया.
तालाब का रूप लिया प्रखंड कार्यालय
बारिश के कारण प्रखंड कार्यालय पूरी तरह से तालाब का रूप ले लिया तो दूसरी ओर रेलवे कॉलोनी में जगह-जगह सड़कों पर तेज पानी के बहाव होने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इधर, प्रखंड कार्यालय परिसर में सरकारी कामकाज के लिये पहुंचे लोगों ने पानी में प्रवेश कर आवागमन किया.
सफाई विभाग की खुली पोल
इधर, कई रेलकर्मियों ने बताया कि अगर सफाई विभाग बड़े-बड़े नाले की अच्छी तरह से साफ-सफाई करवाते तो आज जलजमाव की स्थिति नहीं उत्पन्न होती. तेज बारिश होने के कारण सड़क पर उभरे गड्ढे में पानी का जलजमाव और तेज पानी के बहाव होने के कारण वाहन चालक से लेकर साईकल चालक बड़ी ही सावधानी से आवागमन कर रहे थे.