जमुई(झाझा): जिले से होकर गुजरने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस से पुलिस ने शराब की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने झाझा स्टेशन पर ट्रेन में सर्च ऑपरेशन चलाकर 68 बोलत विदेशी शराब बरामद की है. हालांकि मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
झाझा रेल राजकीय थाना को मिली थी गुप्त सूचना
दरअसल झाझा रेल राजकीय थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि 2023 अप हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस में शराब चढ़ाई गई है. जिसे बिहार में खपाने की योजना है. जिसके बाद रेल थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने ट्रेन में छापेमारी के लिए टीम गठित की.
अज्ञात कर एफआईआर दर्ज
ट्रेन के झाझा स्टेशन पहुंचते ही पुलिस ट्रेन में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दी. शक होने पर एक बैग की जांच की गई तो उससे 68 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई. ट्रेन में किसी ने बैग पर दावा नहीं किया. मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस अज्ञात कर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.