जमुई: लक्षमीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दीधरा गांव के मंडल टोले में मुंगेर जिले के जमालपुर से बारात आई थी. लेकिन अचानक खुशी के माहौल में हंगामा तब शुरू हो गया, जब बारात को खाना खिलाने में देर हो गई और इस बात को लेकर हो गई कहासुनी हो गई. जिसके बाद दूल्हा नीतीश कुमार नाराज होकर शादी का मंड़प छोड़कर फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें: पटना: हार्डवेयर दुकान से लाखों की चोरी, CCTV में कैद हुआ चोर
थाना प्रभारी की मौजूदगी में शादी
धटना के बाद मामला लक्षमीपुर थाने पहुंचा. फिर दूल्हे नीतीश कुमार को ढूंढकर पकड़कर लाया गया. जहां थाना प्रभारी ने वर-वधू पक्ष की सुलह करवाई. दूल्हे से लिखित आवेदन लिया गया. जिस पर दूल्हे के पिता, चाचा, मामा और बहनोई ने हस्ताक्षर किया. जिसके बाद थाना प्रभारी की मौजूदगी में शादी कराई गई.
मुंगेर से आई थी बारात
शादी के बाद वर-वधू ने परिवार वालों के साथ थाना प्रभारी का भी आशीर्वाद लिया. जानकारी के अनुसार, मुंगेर जिले के जमालपुर प्रखंड के साफियाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डफरा सतखुयिया से जमुई जिले के लक्षमीपुर थाना क्षेत्र के दीधरा गांव के मंडल टोले में बारात आई थी.