जमुई: पश्चिम बंगाल के कोलकाता से जयनगर जा रही एक कार जमुई-सोनो मुख्य मार्ग के नरियाना पुल के समीप गड्ढे में पलट गई, जिससे सवार चार लोग घायल हो गए. घायलों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कार सवार पश्चिम बंगाल के कोलकाता निवासी मो. फारुख सहित चार लोग जयनगर के एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे, जो शनिवार की सुबह पश्चिम बंगाल के कोलकाता से जयनगर के लिए निकले थे.
चालक को नींद आने के कारण हुई दुर्घटना
रविवार की सुबह जमुई सोनो मुख्य मार्ग के नरियाना पुल के समीप चालक को नींद आ गई, जिसके कारण पुल के समीप बने गड्ढे में वाहन पलट गया. कार पर सवार मो. फारुख, मनोज सिंह, राजू दास सहित चार लोग घायल हो गए. सभी घायलों को खैरा पुलिस से मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां मनोज की हालत गंभीर बनी हुई है.
जांच में जुटी पुलिस
घायल मनोज सिंह ने बताया कि जब उसका वाहन दुर्घटना ग्रस्त हुआ तो पास के कुछ लोग वहां मदद के लिए पहुंचे, लेकिन उन लोगों द्वारा उनका मोबाइल ले लिया गया. वहीं घटना की जानकारी खैरा थाने की पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.