ETV Bharat / state

नीतीश सरकार पर बरसे पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह, कहा- बिहार में 'अंधेर नगरी, चौपट राजा' वाले हालात

पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि नया मोटर कानून लागू करके सरकार गरीबों को परेशान कर रही है. यह काला कानून है. वह और उनकी पार्टी इसका विरोध करती है.

नरेंद्र सिंह
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 12:01 PM IST

जमुई: प्रदेश के जनप्रतिनिधियों और किसानों ने एकबार फिर नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान किया है. रविवार को मुंगेर के खड़गपुर में बिहार नव निर्माण मोर्चा (अंग क्षेत्र) की ओर से प्रदर्शन होगा. इसमें भागलपुर, मुंगेर, बांका, भागलपुर, नवगछिया, पूर्णिया, जमुई, शेखपुरा जिलों के नौजवान, महिलाओं, बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता शामिल होंगे. उन्होंने बिहार में 'महाजंगल राज' होने की बात कही.

प्रदर्शन के पहले बिहार सरकार के पूर्व और बिहार नव निर्माण मोर्चा (अंग क्षेत्र) के संस्थापक मंत्री नरेंद्र सिंह ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में 'अंधेर नगरी चौपट राजा' वाला हाल है. प्रदेश में अपराध चरम पर है, सुखाड़ की स्थिति है, किसानों में हाहाकार मचा हुआ है और सरकार जुर्माना और चालान काटने में लगी हुई है.

नरेंद्र सिंह का बयान

सुनवाई नहीं होने पर दी उग्र चेतावनी की धमकी
पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि रविवार को वे लोग सरकार के खिलाफ धरना करेंगे. अगर सरकार ने कुछ नहीं किया तो फिर जमुई में भी चक्का जाम होगा. उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर बिहार को आकालक्षेत्र घोषित नहीं किया गया, किसानों की अर्द्ध सिंचित जमीन को पानी मिला और जो भी अधूरी योजनाएं हैं उनपर अविलंब काम शुरू नहीं किया गया तो वह बड़े पैमाने पर जन आंदोलन करेंगे. साथ ही सरकार कामकाज को ठप करेंगे और सरकारी कार्यालयों पर अनिश्चितकालीन धरना देंगे.

नए MV एक्ट पर गरजे नरेंद्र सिंह
पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि नया मोटर कानून लागू करके सरकार गरीबों को परेशान कर रही है. यह काला कानून है. वह और उनकी पार्टी इसका विरोध करती है. उन्होंने पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस सारे कागज होने के बावजूद भी वाहन चालकों का आर्थिक दोहन कर रही है. प्रदेश में धड़ल्ले से अवैध बालू खनन और शराब की होम डिलीवरी हो रही है. लेकिन, सरकार को कोई मतलब नहीं है.

  • प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद Etv भारत से बोले संजय जायसवाल- ईमानदारी से निभाऊंगा जिम्मेदारी@sanjayjaiswalMP

    https://t.co/jo8BambLqD

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'आंदोलन कर बिहार को महाजंगल राज से दिलाऐंगे मुक्ति'
नरेंद्र सिंह ने कहा कि इस साल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का 150 वां साल चल रहा है. इस 150वें साल में बिहार जिस हालत में पहुंच गया है, उसके लिए सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि 1974 की तरह ही हम फिर से आंदोलन करेंगे और बिहार को इस महाजंगल राज से मुक्ति दिलाएंगे. उन्होंने जनता से उनका साथ देने की अपील की है.

जमुई: प्रदेश के जनप्रतिनिधियों और किसानों ने एकबार फिर नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान किया है. रविवार को मुंगेर के खड़गपुर में बिहार नव निर्माण मोर्चा (अंग क्षेत्र) की ओर से प्रदर्शन होगा. इसमें भागलपुर, मुंगेर, बांका, भागलपुर, नवगछिया, पूर्णिया, जमुई, शेखपुरा जिलों के नौजवान, महिलाओं, बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता शामिल होंगे. उन्होंने बिहार में 'महाजंगल राज' होने की बात कही.

प्रदर्शन के पहले बिहार सरकार के पूर्व और बिहार नव निर्माण मोर्चा (अंग क्षेत्र) के संस्थापक मंत्री नरेंद्र सिंह ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में 'अंधेर नगरी चौपट राजा' वाला हाल है. प्रदेश में अपराध चरम पर है, सुखाड़ की स्थिति है, किसानों में हाहाकार मचा हुआ है और सरकार जुर्माना और चालान काटने में लगी हुई है.

नरेंद्र सिंह का बयान

सुनवाई नहीं होने पर दी उग्र चेतावनी की धमकी
पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि रविवार को वे लोग सरकार के खिलाफ धरना करेंगे. अगर सरकार ने कुछ नहीं किया तो फिर जमुई में भी चक्का जाम होगा. उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर बिहार को आकालक्षेत्र घोषित नहीं किया गया, किसानों की अर्द्ध सिंचित जमीन को पानी मिला और जो भी अधूरी योजनाएं हैं उनपर अविलंब काम शुरू नहीं किया गया तो वह बड़े पैमाने पर जन आंदोलन करेंगे. साथ ही सरकार कामकाज को ठप करेंगे और सरकारी कार्यालयों पर अनिश्चितकालीन धरना देंगे.

नए MV एक्ट पर गरजे नरेंद्र सिंह
पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि नया मोटर कानून लागू करके सरकार गरीबों को परेशान कर रही है. यह काला कानून है. वह और उनकी पार्टी इसका विरोध करती है. उन्होंने पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस सारे कागज होने के बावजूद भी वाहन चालकों का आर्थिक दोहन कर रही है. प्रदेश में धड़ल्ले से अवैध बालू खनन और शराब की होम डिलीवरी हो रही है. लेकिन, सरकार को कोई मतलब नहीं है.

  • प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद Etv भारत से बोले संजय जायसवाल- ईमानदारी से निभाऊंगा जिम्मेदारी@sanjayjaiswalMP

    https://t.co/jo8BambLqD

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'आंदोलन कर बिहार को महाजंगल राज से दिलाऐंगे मुक्ति'
नरेंद्र सिंह ने कहा कि इस साल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का 150 वां साल चल रहा है. इस 150वें साल में बिहार जिस हालत में पहुंच गया है, उसके लिए सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि 1974 की तरह ही हम फिर से आंदोलन करेंगे और बिहार को इस महाजंगल राज से मुक्ति दिलाएंगे. उन्होंने जनता से उनका साथ देने की अपील की है.

Intro:जमुई " गांधी का 150 वां साल चल रहा है इस 150 वें साल में जिस हालत में पहुंच गया है बिहार खासकर जमुई " इस महाजंगलराज से मुक्त कराऐंगे 74 के आंदोलन के तरह ही बिहार नव निर्माण मोर्चा ( अंगक्षेत्र ) के लोगों किसानों को साथ लेकर बिहार में जन आंदोलन करेंगे और सरकार को ठप करके सरकारी कार्यालयों पर अनिश्चित कालीन धरणा देंगे आम जन को लेकर सत्याग्रह करेंगे गांधी ने हमको बताया था " ------- बिहार नव निर्माण मोर्चा ( अंगक्षेत्र ) के संस्थापक नरेंद्र सिंह


Body:जमुई " आज भागलपुर और मुंगेर कमिश्नरी जिलों के प्रतिनिधियों किसानों का बड़ा सम्मेलन मुंगेर के खड़गपुर में होने जा रहा है "
जमुई बिहार नव निर्माण मोर्चा ( अंग क्षेत्र ) की ओर से इसमें मुंगेर , बांका , भागलपुर , नवगछिया , पूर्णियां , जमुई , शेखपूरा , आदि जिलों के नौजवान , महिलाओं , बुद्धिजीवी , सामाजिक कार्यकर्ता , किसानों का एक विषेश सम्मेलन आयोजित किया गया है

इस सम्मेलन में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह , पूर्व सांसद अरूण कुमार , पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद रेणु कुशवाहा सहित कई जे0 पी0 सेनानी समाजसेवी सिरकत करेंगे

कार्यक्रम के लिए खड़गपुर जाने के पहले बिहार नव निर्माण मोर्चा के संस्थापक , बिहार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने etv bharat से एक्सक्लुसिव बातचीत की जमुई परिसदन में ----------------------------------------------------------------------------
पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ---- आज भागलपुर और मुंगेर कमिश्नरी और जिलों के किसानों का विशाल सम्मेलन हो रहा है फिर इसके बाद जमुई में भी होगा विशाल प्रदर्शन अगर आकालक्षेत्र धोषित नहीं किया गया इलाके को किसानों के अर्द्ध सिंचित जमीन को पानी नहीं दिया जाएगा जो अधुरी योजनाएं है सिंचाई की अगर उसका अबिलम्ब काम शुरू नहीं हुआ " बरनार जलाशय " आदि में और जो टूट फूट गई है योजनाएं उसके मरम्मती का काम शुरू नहीं होगा तो बड़े पैमाने पर " बिहार में जन आंदोलन करेंगे और सरकार को ठप करेंगे सरकारी कार्यालयों पर अनिश्चित कालीन धरणा देंगे और आम जन को लेकर सत्याग्रह करेंगे गांधी ने हमको बताया था " गांधी का 150 साल चल रहा है इस 150 वें साल में जिस हालात में हम पहुंचे है बिहार में बिहार की बुरी स्थिति से मुकाबला करने के लिए हम जनता से भी अपील करते है ये सत्ता और पक्ष विपक्ष का मामला नहीं जनता की समस्याओं के समाधान का रास्ता निकालना जरूरी है

नया MV एक्ट अंग्रेजो का ' काला कानून ' जजिया टेक्स ' जैसा ---------------------------------------------------------------------------
पूर्व मंत्री ने कहा नया मोटर कानून ये अंग्रेजो के " काले कानून " जजिया टेक्स वसूलने की नई कानून व्यवस्था इनहोंने लागू की है नया मोटर भेकल्स कानून को लागू करने से 5 प्रदेशो ने मना कर दिया भारतीय जनता पार्टी की हुकूमत वाले राज्य गुजरात ने इसे बहुत कम कर दिया महाराष्ट्र ने लागू करने से मना कर दिया ये काला कानून बिहार में लागू है वो कहावत है न " अंधेर नगरी तो चौपट राज " लोगों को परेशान किया जा रहा है काले कानून के माध्यम से सारे कागजात रहने के बाद भी अवैध तरीके से आर्थिक दोहन कर रहे है पैसे ले रहे है
जिस प्रकार आज भी अवैध बालू की निकासी हो रही है , शराब को होम डिलवरी , बेड डिलवरी हो रही है ला एंड ऑडर तो बिहार में है ही नहीं

हम पहले " जंगल राज " के लिए 15 साल लड़े अब बिहार मे " महाजंगलराज " आ गया है उसके खिलाफ खड़ा होना होगा लड़ना होगा अब बिहार में " महाजंगलराज " के खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगे लड़ेगे और बिहार को मुक्ति दिलाऐंगे 74 के आंदोलन के तरह ही बिहार नव निर्माण मोर्चा ( अंगक्षेत्र ) लोगों को साथ लेकर भीखमरी , आकाल , स्वास्थ्य सेवा , शिक्षा , ला एंड़ ऑडर और ये जो नया काला कानून mv एक्ट आया है इसका धोर विरोध करते है अगर इसे नहीं रोका गया तो पूरे बिहार में चक्का जाम होगा

वाइट ----- बिहार नव निर्माण मोर्चा के संस्थापक पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह

राजेश जमुई




Conclusion:जमुई " गांधी का 150 वां साल चल रहा है इस 150 वें साल में जिस हालत में पहुंच गया है बिहार खासकर जमुई " इस महाजंगलराज से मुक्त कराऐंगे 74 के आंदोलन के तरह ही बिहार नव निर्माण मोर्चा ( अंगक्षेत्र ) के लोगों किसानों को साथ लेकर बिहार में जन आंदोलन करेंगे और सरकार को ठप करके सरकारी कार्यालयों पर अनिश्चित कालीन धरणा देंगे आम जन को लेकर सत्याग्रह करेंगे गांधी ने हमको बताया था " ------- बिहार नव निर्माण मोर्चा ( अंगक्षेत्र ) के संस्थापक नरेंद्र सिंह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.