जमुईः प्रशिक्षण के दूसरे सत्र में आईएफओ ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे वनरक्षियों को वनों से संबंधित कानून के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने वनों से संबंधित पारित कानूनों की जानकारी प्रशिक्षुओं को देते हुए कहा कि वन सरंक्षण करना हमसभी लोगों का कर्तव्य है. ऐसे में अगर कोई भी वन क्षेत्र के कानून को तोड़ता है तो उसपर कानूनी कारवाई की जा सकती है. वन क्षेत्र में लकड़ी कटाई, वनक्षेत्र में रहने वाले जीव जंतु को अगर नुकसान पहुंचता है तो ऐसी स्थिति में नुकसान पहुंचाने वाले लोगों पर अलग-अलग तरह की धाराएं लगाई जा सकती है.
अधिनियम की जानकारी वनरक्षियों के लिए आवश्यक
जमुई रेंजर और झाझा वन परिसर पदाधिकारी ने भी प्रशिक्षुओं को जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण के दौरान वन सरंक्षण से संबंधित जो भी जानकारी दी जाती है. उसे ईमानदारी पूर्वक ग्रहण किया जाए, क्योंकि प्रशिक्षण में ली गई जानकारी ही आगे लाभदायक साबित होती है.
उन्होंने प्रशिक्षुओं से कहा कि वन सरंक्षण के अंतगर्तगत पारित अधिनियम की जानकारी वनरक्षियों के लिए अतिआवश्यक होती है. मौके पर आईएफओ ने नागीडैम के चारो ओर लगे पेड़ पौधों की जानकारी भी दी. प्रशिक्षण मे आईएफओ भरत चीतापल्ली, जमुई वनविभाग रेंजर उदय शंकर, झाझा वन परिसर पदाधिकारी अनिल कुमार उपस्थित रहे.