जमुई: झाझा थानाक्षेत्र अंतगर्त चाॅय पंचायत के वार्ड संख्या-6 स्थित साव टोला में विवाहिता के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर मृतका के पिता ने झाझा थाने में मामला दर्ज करवाया है.
ये भी पढ़ें- जमुई: पति और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने की आत्महत्या
आत्महत्या का मामला
मृतका के पिता रामेश्वर साह ने दर्ज आवेदन मे बताया कि उसकी बेटी की शादी बीते 2019 में कैराकादो निवासी पिंटू साव के साथ हुई थी. शादी के बाद मेरा दामाद और उसकी भाभी सहित ससुराल वालों ने 5 लाख के दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे. दहेज नहीं दिये जाने पर अप्रैल महीने में उसे भगा दिया और मेरी पुत्री मायके चली आई.
तनाव में आकर उठाया कदम
वहीं, इसके बाद इस मामले को लेकर बीते 2 मई को पंचायती भी की गई. लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला और दोबारा ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे. जिससे तंग आकर मेरी पुत्री ने तनाव में आकर आत्महत्या कर ली.