ETV Bharat / state

खेत में चना उखाड़ रहे दबंगों ने की किसान की पिटाई, अस्पताल पहुंचने के पहले हुई मौत - Jamui Sadar Hospital

जमुई में दंबगों ने किसान की पीट-पीटकर हत्या (Criminals killed farmer in Jamui) कर दी. जिसके बाद से परिजनों का जमुई सदर अस्पताल (Jamui Sadar Hospital) के बाहर विरोध प्रदर्शन चल रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिया है.

farmer murder in jamui
farmer murder in jamui
author img

By

Published : Mar 19, 2022, 1:29 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में किसान की हत्या (Farmer Murder In Jamui) करने का मामला सामने आ रहा है. घटना लछुआड़ थाना (Jamui Lachhuar police station) अंतर्गत नवाबगंज गांव की है. यहां कुछ दबंगों ने शुक्रवार की रात एक किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं, मृतक के बेटे को भी दबंगों ने लाठी डंडे से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामल की जांच शुरू कर दी है. मतृक की पहचान नवाबगंज गांव निवासी अर्जुन तांती के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें - बांका में बालू माफिया का आतंक.. मुखबिरी के आरोप में बुजुर्ग की गोली मारकर की हत्या

खेत में चना उखाड़ रहे दबंगों ने की पिटाई: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अर्जुन तांती का बेटा ललित गांव से पूरब अपने खेत बरमान आहार के समीप घूम रहा था. इस बीच भूल्लो गांव के कुछ दबंग उसके खेत से चना उखाड़ रहे थे. खेत से चना उखाड़ते देख उसने दबंगों को रोकने की प्रयास किया. जिसके बाद दबंगों ने ललित के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. वहीं, बेटे के साथ मारपीट की जानकारी पाकर बीच-बचाव करने पहुंचे पिता अर्जुन तांती को दबंगों ने लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसमें पिता के साथ-साथ दोनों बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए.

अस्पताल पहुंचने के पहले हुई किसान की मौत: इस घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सकों ने पिता अर्जुन तांती को देखते ही मृत घोषित कर दिया और घायल पुत्र की गंभीर स्थिति देख जमुई रेफर कर दिया. वहीं, डॉक्टरों के द्वारा मृत घोषित करते ही परिजनों का आक्रोश पनप उठा और अस्पताल के बाहर ही हंगामा करने लगे. इस दौरान आक्रोशित परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी के साथ उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करने लगे.

आक्रोशित परिजनों का हंगामा: हालांकि, घटना की सूचना पाकर पहुंचे सिकंदरा सर्किल इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, लछुआड़ थानाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार और सिकंदरा थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक ने आक्रोशित स्वजनों को शीघ्र कारवाई का भरोसा दिलाते हुए समझा बुझाकर वृद्ध की लाश को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल जमुई भेजा. स्वजनों ने लछुआड़ थाने में छह लोगों को नामजद और पांच अन्य के खिलाप मामला दर्ज कराया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

यह भी पढ़ें - Crime In Jehanabad: होली पर दो दिन पहले घर पहुंचे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

जमुई: बिहार के जमुई में किसान की हत्या (Farmer Murder In Jamui) करने का मामला सामने आ रहा है. घटना लछुआड़ थाना (Jamui Lachhuar police station) अंतर्गत नवाबगंज गांव की है. यहां कुछ दबंगों ने शुक्रवार की रात एक किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं, मृतक के बेटे को भी दबंगों ने लाठी डंडे से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामल की जांच शुरू कर दी है. मतृक की पहचान नवाबगंज गांव निवासी अर्जुन तांती के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें - बांका में बालू माफिया का आतंक.. मुखबिरी के आरोप में बुजुर्ग की गोली मारकर की हत्या

खेत में चना उखाड़ रहे दबंगों ने की पिटाई: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अर्जुन तांती का बेटा ललित गांव से पूरब अपने खेत बरमान आहार के समीप घूम रहा था. इस बीच भूल्लो गांव के कुछ दबंग उसके खेत से चना उखाड़ रहे थे. खेत से चना उखाड़ते देख उसने दबंगों को रोकने की प्रयास किया. जिसके बाद दबंगों ने ललित के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. वहीं, बेटे के साथ मारपीट की जानकारी पाकर बीच-बचाव करने पहुंचे पिता अर्जुन तांती को दबंगों ने लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसमें पिता के साथ-साथ दोनों बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए.

अस्पताल पहुंचने के पहले हुई किसान की मौत: इस घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सकों ने पिता अर्जुन तांती को देखते ही मृत घोषित कर दिया और घायल पुत्र की गंभीर स्थिति देख जमुई रेफर कर दिया. वहीं, डॉक्टरों के द्वारा मृत घोषित करते ही परिजनों का आक्रोश पनप उठा और अस्पताल के बाहर ही हंगामा करने लगे. इस दौरान आक्रोशित परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी के साथ उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करने लगे.

आक्रोशित परिजनों का हंगामा: हालांकि, घटना की सूचना पाकर पहुंचे सिकंदरा सर्किल इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, लछुआड़ थानाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार और सिकंदरा थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक ने आक्रोशित स्वजनों को शीघ्र कारवाई का भरोसा दिलाते हुए समझा बुझाकर वृद्ध की लाश को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल जमुई भेजा. स्वजनों ने लछुआड़ थाने में छह लोगों को नामजद और पांच अन्य के खिलाप मामला दर्ज कराया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

यह भी पढ़ें - Crime In Jehanabad: होली पर दो दिन पहले घर पहुंचे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.