जमुई: जिले में चुनाव पर्यवेक्षक जीवन बाबू ने लगभग 6 मतदान केंद्र का निरीक्षण किया. इसके लिए पुलिस फोर्स ठहराव स्थल सहित आदर्श मध्य विद्यालय में बने डमी माॅडल मतदान केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान डमी मतदान केंद्र पर मौजूद एएनएम से मतदान कराने को लेकर जानकारी ली गई.
चुनाव संबंधित दी गई जानकारियां
चुनाव पर्यवेक्षक ने प्रखंड कार्यालय सभागार में सेक्टरकर्मियों के साथ बैठक की. इसमें बीडीओ दीपेश कुमार, सीओ अमित रंजन सहित अन्य कई लोग मौजूद रहें. इस बैठक में मुख्य रूप से चुनाव से संबंधित कई बातों की जानकारी दी गईं. उन्होंने कहा कि सभी कर्मी अपने-अपने कर्तव्य के प्रति वफादार बने. जो भी कार्य दिया गया है उसे सही रूप से निर्वहन करें. इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्र पर मास्क, थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजर, बिजली, पानी, बैठने की व्यवस्था, हेल्प डेस्क, सहित अन्य सुविधाओ की जानकारी भी ली.
जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश
बीडीओ ने कहा कि चुनाव की जिम्मेदारी सिर्फ एक व्यक्ति के उपर नहीं होती है बल्कि चुनाव को सही रूप से संपन्न करवाने की जिम्मेदारी सभी लोगों के उपर होती है. बीडीओ ने आगे कहा कि यदि किसी भी प्रकार की कोई समस्या होती है तो, तुरंत इस बात की जानकारी उपलब्ध करवाएं.