जमुई: बिहार के जमुई में चोरी के ट्रक मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मलयपुर थाना क्षेत्र के कटौना से आठ अभियुक्तों (Eight accused arrested in Jamui) को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया. जमुई एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने बताया की पुलिस को गुप्त सूचना मिली की चोरी का एक ट्रक मलयपुर थाना क्षेत्र के कटौना के पास शशि आईटीआई के समीप लगा है. मलयपुर थानाध्यक्ष और पुलिस टीम उक्त स्थान पर पहुंची ट्रक के पास के गैराज की धेराबंदी की तो गैराज में मौजूद लोग भागने लगे तो पुलिस ने खदेड़कर आठ अभियुक्तों को पकड़ लिया.
यह भी पढ़ें : मोतिहारी: आठ ट्रक चोरी का हुआ खुलासा, अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार
अभियुक्त झारखंड और जमुई के रहने वाले हैं : चोरी के ट्रक मामले में गिरफ्तार सभी अभियुक्त झारखंड और जमुई के रहने वाले हैं. पकड़ाऐं लोगों का नाम पूछने पर राजकुमार राणा, कैलू राणा, नारायण महतो, कैलाश राणा, विषणु चौधरी, तरबेज अंसारी, तौहिर अंसारी पता चला ये लोग झारखंड के गिरिडीह के रहने वाले हैं और आठवां जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र का रहने वाला सुनील शर्मा है.
धनबाद के धनसार थाना में मामला दर्ज था: पुलिस द्वारा पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार राजकुमार राणा ने बताया ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर अभियुक्तों के द्वारा बदल दिया गया था. धनबाद पुलिस से मामले की जानकारी सांझा की गई तो पता चला धनबाद के धनसार थाना में मामला दर्ज था. सभी अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया सभी को न्यायिक हिरासत में पुलिस ने जेल भेज दिया.