जमुई: शहर के सैकड़ों ई-रिक्शा चालकों (E-Rickshaw Driver) ने बुधवार को बस, टैक्सी व अन्य स्टैंडों पर मनमाने ढंग से पार्किंग चार्ज वसूलने के विरोध में प्रदर्शन (Protest) किया. साथ ही, उन्होंने जिलाधिकारी ( Jamui DM) को ज्ञापन सौंप कर न्याय की गुहार लगाई.
यह भी पढ़ें: Jamui Crime News: कार में तहखाना बनाकर कर रहे थे शराब की तस्करी, 2 गिरफ्तार
मनमाना पार्किंग चार्ज वसूली का विरोध
ई-रिक्शा चालकों ने कहा कि अमूमन जिले भर के सभी स्टैंड पर मनमाना पार्किंग चार्ज वसूला जा रहा है. चार्ज नहीं देने पर धमकी दी जाती है. मारपीट किया जाता है. इस मामले नगर परिषद कार्यालय ( Jamui Municipal Council ) में पदस्थ कार्यपालक पदाधिकारी से भी कई बार शिकायत कर चुके हैं. उन्होंने आश्वासन दिया था कि बैठक कर समस्याओं का निदान किया जाएगा, लेकिन अबतक कुछ नहीं हुआ है. समस्याएं जस की तस बनी हुई है.
दिन के 100 रुपये भी बचाना मुश्किल हो जाता है
'हमलोग सवारी को घर से उठाते हैं. घर तक पहुंचाते हैं. गली-गली, मोहल्ला-मोहल्ला जाना पड़ता है. तब जाकर 10-20 रुपये किराया लेकर दिन भर में कभी 400 रुपये तो कभी 500 रुपये तक कमाते हैं. उसमें से भी 200 से 300 रुपये पार्किंग ही देना पड़ता है. जो बहुत अधिक है. मना करने पर स्टैंड के गुर्गे परेशान करते हैं. ऐसे में दिनभर शहर में सड़कों पर चक्कर लगाने के बाद 100-200 रुपये बचना भी मुश्किल हो जाता है'. - ई-रिक्शा चालक
आंदोलन की चेतावनी
ई-रिक्शा चालकों ने डीएम से मांग कर कहा कि उनकी समस्याओं का निदान कर दिया जाए. ऐसा नहीं होने पर सभी ई-रिक्शा चालक आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें: जमुई का कलयुगी बेटा! रुपये न देने पर मां के सिर पर लोहे की रॉड से किया वार