जमुई: जिले में डॉक्टरों के साथ हुई बदसलूकी को लेकर डॉक्टरों ने हड़ताल कर अपना विरोध जताया. शहर के निजी क्लिनिक से लेकर सदर अस्पताल का ओपीडी कक्ष पूरी तरह बंद रहा. वहीं, सदर अस्पताल के ओपीडी कक्ष के बाहर मरीज इलाज के लिए घंटों परेशान दिखे.
डॉक्टर के साथ की गई थी मारपीट
जानकारी के अनुसार पिछले बुधवार को शहर के एक निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने क्लिनिक में तोड़फोड़ और आगजनी कर डॉक्टर के साथ मारपीट की. वहीं, मृतक मरीज के परिजन के आवेदन पर पुलिस ने डॉक्टर विशाल आनंद को गिरफ्तार कर लिया.
'मामले को टाल रही है पुलिस'
बताया जाता है कि बुधवार रात से पुलिस अब तक डॉक्टर विशाल आनंद को थाने में रखे हुए थी. इस बीच शहर के डॉक्टरों का शिष्टमंडल जमुई पुलिस अधीक्षक इनामूल हक मेंगनू से मिलकर डॉक्टर को छोड़ने और उन पर लगाए गए 302 हटाने की मांग कर रहे थे, लेकिन पुलिस मामले को टाल रही थी, जिसके विरोध में डॉक्टर हड़ताल पर चले गए और शहर के सारे निजी क्लिनिक को बंद कर दिया.
'मामले में हो एफआईआर दर्ज'
डॉक्टरों का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज हो. उन्होंने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने पर कारवाई की जाए, लेकिन पिछले दो दिनों से डॉक्टर को पुलिस डिटेन कर थाने में रखी हुई है ये गलत है.