ETV Bharat / state

जमुईः छठ को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियों का जायजा लेने निकले DM, अधिकारियों को दिए निर्देश - जमुई की खबर

डीएम धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि बहुत से घाटों की स्थिति ठीक नहीं लग रही है. हर घाटों पर 10 से 20 सफाई कर्मी लगाए जाएंगे. इसके अलावा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.

जमुई
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 2:27 PM IST

जमुईः नहाय खाय से शुरू होकर चार दिनों तक चलने वाला लोक आस्था का महापर्व छठ गुरुवार से शुरू हो रहा है. इसे लेकर जिला प्रशासन जोर-शोर से तैयारी में जुट गया है. जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार और पुलिस कप्तान इनामूलहक मेंगनू खुद इसकी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. बुधवार को डीएम और एसपी दल-बल के साथ घाटों का निरक्षण कर रहे थे.

जिला प्रशासन है सतर्क
डीएम धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन घाटों की साफ-सफाई का जायजा लेने निकला है. बहुत से घाटों की स्थिति ठीक नहीं लग रही है. हर घाटों पर 10 से 20 सफाई कर्मी लगाए जाएंगे. इसके अलावा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं और इस साल जल स्तर भी ठीक है. जिससे व्रतियों और श्रद्धालुओं को पानी में खड़ा होने और अर्घ्य देने में कोई परेशानी नहीं होगी. इस दौरान डीएम के साथ एसडीओ लखिन्द्र पासवान, एसडीपीओ रामपुकार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

पेश है रिपोर्ट

गुरुवार से शुरू हो रहा है छठ
बता दें कि 31 अक्टूबर यानी गुरुवार को नहाय खाय है. जिसमें वर्ती गंगा या नदि में स्नान कर पूरे विधि-विधान से कद्दू-भात बनाती हैं. फिर 1 नवंबर को घरना होगा. इस दिन वर्ती रात में खास प्रसाद तैयार करती हैं. 2 नवंबर को डूबते हुए सूर्य को अर्ध्य दिया जाएगा और 3 नवंबर को उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देकर व्रती पारन करेंगी. इसी के साथ छठ पर्व का समापन हो जाएगा.

जमुईः नहाय खाय से शुरू होकर चार दिनों तक चलने वाला लोक आस्था का महापर्व छठ गुरुवार से शुरू हो रहा है. इसे लेकर जिला प्रशासन जोर-शोर से तैयारी में जुट गया है. जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार और पुलिस कप्तान इनामूलहक मेंगनू खुद इसकी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. बुधवार को डीएम और एसपी दल-बल के साथ घाटों का निरक्षण कर रहे थे.

जिला प्रशासन है सतर्क
डीएम धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन घाटों की साफ-सफाई का जायजा लेने निकला है. बहुत से घाटों की स्थिति ठीक नहीं लग रही है. हर घाटों पर 10 से 20 सफाई कर्मी लगाए जाएंगे. इसके अलावा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं और इस साल जल स्तर भी ठीक है. जिससे व्रतियों और श्रद्धालुओं को पानी में खड़ा होने और अर्घ्य देने में कोई परेशानी नहीं होगी. इस दौरान डीएम के साथ एसडीओ लखिन्द्र पासवान, एसडीपीओ रामपुकार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

पेश है रिपोर्ट

गुरुवार से शुरू हो रहा है छठ
बता दें कि 31 अक्टूबर यानी गुरुवार को नहाय खाय है. जिसमें वर्ती गंगा या नदि में स्नान कर पूरे विधि-विधान से कद्दू-भात बनाती हैं. फिर 1 नवंबर को घरना होगा. इस दिन वर्ती रात में खास प्रसाद तैयार करती हैं. 2 नवंबर को डूबते हुए सूर्य को अर्ध्य दिया जाएगा और 3 नवंबर को उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देकर व्रती पारन करेंगी. इसी के साथ छठ पर्व का समापन हो जाएगा.

Intro:जमुई कल वृहस्पतिवार से ' नहाय खाय ' के साथ शुरू हो जाऐगा चार दिनों तक चलने वाला ' छठ महा पर्व ' जमुई जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार और जमुई पुलिस अधीक्षक इनामूलहक मेंगनू जिलें के छठ धाटों का औचक निरीक्षण कर रहे है साथ में एसडीओ लखिन्द्र पासवान , एसडीपीओ रामपुकार सिंह , सीओ , बीडीओ , कार्यपालक पदाधिकारी सहित कई कनिय पदाधिकारी मौजूद रहे


Body:जमुई कल वृहस्पतिवार से ' नहाय खाय ' के साथ शुरू हो जाऐगा चार दिनों तक चलने वाला ' छठ महा पर्व ' जमुई जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार और जमुई पुलिस अधीक्षक इनामूलहक मेंगनू जिलें के छठ धाटों का औचक निरीक्षण कर रहे है साथ में एसडीओ लखिन्द्र पासवान , एसडीपीओ रामपुकार सिंह , सीओ , बीडीओ , कार्यपालक पदाधिकारी सहित कई कनिय पदाधिकारी मौजूद रहे

जमुई ' नहाय खाय ' के साथ कल से शुरू हो जाऐगा ' छठ महा पर्व ' दिपावली पर्व के बाद अब श्रद्धालु छठ महा पर्व की तैयारी में जुट गए है गुरूवार को नहाय - खाय के साथ छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो रहा है नदी एवं तालाब में होने वाले पूजन को लेकर व्यवस्थायें की जा रही है इसको लेकर प्रशासन भी सतर्क है पर्व को लेकर बाजारों की रौनक बढ़ने लगी है

इस बार छठ 31 अक्टूबर से शुरू हो रहा है इसकी शुरुआत नहाय - खाय से होगी इस दिन महिलाएं नदी , तालाब या धर में पूरी पवित्रता के साथ नाखून काटकर स्नान करेंगी और उसके बाद शाकाहारी भोजन ग्रहण करेंगी पर्व के दुसरे दिन शुक्रवार को ' खरना ' पर महिलाएं पूरे दिन व्रत रखेंगी शाम को चौके पर नया चूल्हा स्थापित करेंगी गन्ने का रस या गुड़ से बने चावल की खीर को प्रसाद के रूप में खाऐंगी शनिवार यानी 01 नबंबर को व्रती महिलाएं ' अस्त होते सूर्य को अर्घ्य ' देंगी अगले दिन रविवार को ' उगते सूर्य को अर्घ्य ' देनें के बाद महिलाएं उपवास तोड़कर पारण करेंगी

वाइट ----- जमुई जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार

राजेश जमुई


Conclusion:जमुई कल वृहस्पतिवार से ' नहाय खाय ' के साथ शुरू हो जाऐगा चार दिनों तक चलने वाला ' छठ महा पर्व ' जमुई जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार और जमुई पुलिस अधीक्षक इनामूलहक मेंगनू जिलें के छठ धाटों का औचक निरीक्षण कर रहे है साथ में एसडीओ लखिन्द्र पासवान , एसडीपीओ रामपुकार सिंह , सीओ , बीडीओ , कार्यपालक पदाधिकारी सहित कई कनिय पदाधिकारी मौजूद रहे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.