जमुईः नहाय खाय से शुरू होकर चार दिनों तक चलने वाला लोक आस्था का महापर्व छठ गुरुवार से शुरू हो रहा है. इसे लेकर जिला प्रशासन जोर-शोर से तैयारी में जुट गया है. जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार और पुलिस कप्तान इनामूलहक मेंगनू खुद इसकी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. बुधवार को डीएम और एसपी दल-बल के साथ घाटों का निरक्षण कर रहे थे.
जिला प्रशासन है सतर्क
डीएम धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन घाटों की साफ-सफाई का जायजा लेने निकला है. बहुत से घाटों की स्थिति ठीक नहीं लग रही है. हर घाटों पर 10 से 20 सफाई कर्मी लगाए जाएंगे. इसके अलावा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं और इस साल जल स्तर भी ठीक है. जिससे व्रतियों और श्रद्धालुओं को पानी में खड़ा होने और अर्घ्य देने में कोई परेशानी नहीं होगी. इस दौरान डीएम के साथ एसडीओ लखिन्द्र पासवान, एसडीपीओ रामपुकार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
गुरुवार से शुरू हो रहा है छठ
बता दें कि 31 अक्टूबर यानी गुरुवार को नहाय खाय है. जिसमें वर्ती गंगा या नदि में स्नान कर पूरे विधि-विधान से कद्दू-भात बनाती हैं. फिर 1 नवंबर को घरना होगा. इस दिन वर्ती रात में खास प्रसाद तैयार करती हैं. 2 नवंबर को डूबते हुए सूर्य को अर्ध्य दिया जाएगा और 3 नवंबर को उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देकर व्रती पारन करेंगी. इसी के साथ छठ पर्व का समापन हो जाएगा.