जमुई: कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर जिला प्रशासन सख्त है. डीएम अवनीश कुमार और डीडीसी आरिफ अहसन ने अलग-अलग कोविड डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर और केयर सेंटर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान हेल्थ सेंटरों पर बेड की उपलब्धता, साफ सफाई, डॉक्टरों की रोस्टर के अनुसार प्रतिनियुक्ति, दवाओं की उपलब्धता और ऑक्सीजन सप्लाई की जांच की गई.
ये भी पढ़ें- कोविड मरीजों के लिए महावीर मंदिर ने खोले द्वार, ऐसे मिलेगा मुफ्त ऑक्सीजन सहित कई सुविधाएं
बताया जा रहा है कि डीएम अवनीश कुमार ने सदर अस्पताल जमुई में बने कोविड डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर का निरीक्षण किया तो वहीं, डीडीसी आरिफ अहसन ने अपनी टीम के साथ गिद्धौर कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. इस मौके पर पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए गए.
ऑक्सीजन की लगातार सप्लाई रखने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान डीएम ने बताया कि कोविड डेडीकेटेड हेल्थ सेंटर सदर अस्पताल में अभी 40 बेड उपलब्ध हैं. इसमें से 31 पर कोरोना मरीज का इलाज चल रहा है. यहां पर 37 बेड बढ़ाने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया है. साथ ही निर्देशित किया गया कि अस्पताल में दवाओं और ऑक्सीजन की कोई कमी ना हो. ऑक्सीजन की लगातार सप्लाई होती रहे, ताकि भर्ती मरीजों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े.
ऑक्सीजन और दवाइयों की ली जानकारी
दूसरी तरफ गिद्धौर कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे डीडीसी ने कहा कि यहां पर ऑक्सीजन और दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी ली गई है. बताया गया कि यहां 28 मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है.
1538 एक्टिव केस
बता दें कि जमुई में कुल 415123 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है. इसमें से 5370 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. वहीं, 3813 लोग इलाज के बाद स्वस्थ्य हो गए. इन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. शुक्रवार को जिले में 278 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. इस तरह से वर्तमान में जिले में 1538 एक्टिव केस है, जबकि 19 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.