ETV Bharat / state

जमुई: जिला स्तरीय पोषण सेमिनार का आयोजन, कुपोषण से लड़ने के दिए गए उपाय

कुपोषण से लड़ाई के लिए मानसिकता में बदलाव और जागरूकता जरूरी है. साफ सफाई और व्यक्तिगत व्यवहार परिवर्तन से भी कुपोषण को दुर कर सकते है. ऐसे में जागरूकता को लेकर भारत से प्रखंड स्तर तक हर तरफ अभियान चलाए जा रहे हैं.

जिला स्तरीय पोषण सेमिनार
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 12:06 AM IST

जमुई: जिले के समाहरणालय संवाद कक्ष में जिला स्तरीय पोषण सेमिनार का आयोजन किया गया. 1 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक पोषण महीना मनाया जा रहा है, जिसमें सेमिनार का विषय 'सही पोषण, देश रौशन' रखा गया है. इस मौके पर डीडीसी अरूण ठाकुर, सीएस श्याम मोहन दास, एन आईसी के राकेश कुमार, सीडीपीओ सहीत कई जिला स्तरीय कर्मी मौजूद थे. सेमिनार में जिले के डीडीसी अरूण ठाकुर ने वहां मौजूद कर्मियों को शपथ दिलवाई.

जमुई
शपथ लेते कर्मी

'एक जैसी जागरूक नहीं आंगनबाड़ी सेविका'
ईटीवी भारत से बात करते हुए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कविता कुमारी ने कहा कि जिले में 1950 आंगनवाड़ी सेंटर हैं, जिनमें 1850 चालू हैं. बाकी सेंटरों में सेविका की बहाली के लिए चयन की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका सभी एक जैसी जागरूक नहीं हैं. उनमें से कुछ कम तो कुछ ज्यादा जागरूक हैं.

समाहरणालय सवांद कक्ष में जिला स्तरीय पोषण सेमिनार का आयोजन

कुपोषण से लड़ाई के लिए मानसिकता में बदलाव जरूरी
जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने यह भी कहा कि कुपोषण से लड़ाई के लिए मानसिकता में बदलाव और जागरूकता जरूरी है. लोग समझते नहीं है कि साफ सफाई और व्यक्तिगत व्यवहार परिवर्तन से भी कुपोषण को दूर कर सकते हैं. स्वच्छता नहीं रहने से डायरिया जैसी बिमारियां फैलती है. ऐसे में जागरुकता को लेकर भारत से प्रखंड स्तर तक हर तरफ अभियान चलाए जा रहे हैं.

जमुई: जिले के समाहरणालय संवाद कक्ष में जिला स्तरीय पोषण सेमिनार का आयोजन किया गया. 1 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक पोषण महीना मनाया जा रहा है, जिसमें सेमिनार का विषय 'सही पोषण, देश रौशन' रखा गया है. इस मौके पर डीडीसी अरूण ठाकुर, सीएस श्याम मोहन दास, एन आईसी के राकेश कुमार, सीडीपीओ सहीत कई जिला स्तरीय कर्मी मौजूद थे. सेमिनार में जिले के डीडीसी अरूण ठाकुर ने वहां मौजूद कर्मियों को शपथ दिलवाई.

जमुई
शपथ लेते कर्मी

'एक जैसी जागरूक नहीं आंगनबाड़ी सेविका'
ईटीवी भारत से बात करते हुए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कविता कुमारी ने कहा कि जिले में 1950 आंगनवाड़ी सेंटर हैं, जिनमें 1850 चालू हैं. बाकी सेंटरों में सेविका की बहाली के लिए चयन की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका सभी एक जैसी जागरूक नहीं हैं. उनमें से कुछ कम तो कुछ ज्यादा जागरूक हैं.

समाहरणालय सवांद कक्ष में जिला स्तरीय पोषण सेमिनार का आयोजन

कुपोषण से लड़ाई के लिए मानसिकता में बदलाव जरूरी
जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने यह भी कहा कि कुपोषण से लड़ाई के लिए मानसिकता में बदलाव और जागरूकता जरूरी है. लोग समझते नहीं है कि साफ सफाई और व्यक्तिगत व्यवहार परिवर्तन से भी कुपोषण को दूर कर सकते हैं. स्वच्छता नहीं रहने से डायरिया जैसी बिमारियां फैलती है. ऐसे में जागरुकता को लेकर भारत से प्रखंड स्तर तक हर तरफ अभियान चलाए जा रहे हैं.

Intro:जमुई " समाहरणालय सवांद कक्ष में जिला स्तरीय पोषण सेमिनार का आयोजन किया गया " जहां मौके पर डीडीसी अरूण ठाकुर , सीएस श्याम मोहन दास , एन आईसी के राकेश कुमार , सीडीपीओ और जिला स्तरीय कई कर्मी मौजूद रहे
मौके पर etv bharat से बात करते हुए डीपीओ ( जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ) कविता कुमारी ने कहा जिले भर में 1950 आंगनवाड़ी सेंटर है जिनमें 1850 चालू है बाकी आंगनबाड़ी सेंटरों में सेविका की बहाली के लिए चयन की प्रक्रिया चल रही है

डीपीओ ने कहा --- " आंगनबाड़ी सेविका सभी एक जैसी जागरूक नहीं कुम कम जागरूक तो कुछ ज्यादा जागरूक भी है हर जगह ऐसा होता है कुछ कामचोर तो कुछ काम वाले होते है "


Body:जमुई " समाहरणालय संवाद कक्ष में जिला स्तरीय पोषण सेमिनार का आयोजन किया गया " ( 1से 30 सितंबर ) सही पोषण देश रौशन

मौके पर जमुई डीडीसी अरूण ठाकुर ने उपस्थित को शपथ पत्र पढ़कर शपथ दिलवाई

शपथ पत्र ----------------------------------------------------------------------------
" आज मैं भारत के बच्चो , किशोरों और महिलाओं को कुपोषण मुक्त स्वस्थ और मजबूत करने का बचन देता हूं , राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान मैं हर धर तक सही पोषण का संदेश पहुंचाउंगा ..................

मौके पर आंगनबाड़ी को लेकर पुछे गए सवाल के जबाब में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कविता कुमारी ने कहा ---------------------------------------------------------------------------
जिलेभर में 1950 आंगनबाड़ी सेंटर है जिसमें 1850 चालू हालत में है बाकी आंगनबाड़ी सेंटर में सेविका के चयन की प्रक्रिया चल रही है
" आंगनबाड़ी सेविका सभी एक जैसी जागरूक नहीं कुछ कम जागरूक तो कुछ ज्यादा जागरूक भी है हर जगह होते है कुछ कामचोर तो कुछ काम वाले भी होते है " कुपोषण से लड़ाई के लिए मानसिकता में बदलाव और जागरूकता जरूरी है
लोग समझते नहीं साफ सफाई और व्यक्तिगत व्यवहार परिवर्तन से भी कुपोषण को दुर कर सकते है स्वच्छता नहीं रहने से बच्चो का पेट खराब होना डायरिया जैसी बिमारियां फैलती है

जागरूक करने के लिए जिला क्या भारत से लेकर प्रखंड स्तर तक चल रहा है प्रोग्राम हर दिन एक्टिविटी प्रत्येक शुक्रवार को सप्ताह में अभ्यास दिवस मनाया जाता है 100 प्रतिशत सेंटर चलाने की बात अभी हुई नहीं प्रयास चल रहा है अवेयरनेस के लिए सीडीपीओ , आंगनवाड़ी सेविका कार्यकर्ता , ए एन एम आदि गांव - गांव लोगों को जागरूक कर रही है

वाइट ---- जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कविता कुमारी


राजेश जमुई





Conclusion:जमुई " समाहरणालय सवांद कक्ष में जिला स्तरीय पोषण सेमिनार का आयोजन किया गया " जहां मौके पर डीडीसी अरूण ठाकुर , सीएस श्याम मोहन दास , एन आईसी के राकेश कुमार , सीडीपीओ और जिला स्तरीय कई कर्मी मौजूद रहे
मौके पर etv bharat से बात करते हुए डीपीओ ( जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ) कविता कुमारी ने कहा जिले भर में 1950 आंगनवाड़ी सेंटर है जिनमें 1850 चालू है बाकी आंगनबाड़ी सेंटरों में सेविका की बहाली के लिए चयन की प्रक्रिया चल रही है

डीपीओ ने कहा --- " आंगनबाड़ी सेविका सभी एक जैसी जागरूक नहीं कुम कम जागरूक तो कुछ ज्यादा जागरूक भी है हर जगह ऐसा होता है कुछ कामचोर तो कुछ काम वाले होते है "
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.