जमुई: जिला परिषद अध्यक्ष विनीता प्रकाश ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र से करोड़ो रुपये का फंड आया है, लेकिन सरकार कुछ भी नहीं कर रही है. सदर अस्पताल का हाल बेहाल है. न जांच किट है और न ही इलाज की कोई व्यवस्था है. स्वास्थ्य कर्मियों के बीच सुरक्षा पोशाक की भी कमी है.
सरकार पर साधा निशाना
विनीता प्रकाश ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार तो अपने कर्मचारियों को भी सुरक्षा नहीं दे पा रही है. उन्होंने बताया कि जहां तक हो पा रहा है, वह गरीब जरुरतमंद और मजबूर लोगों को राशन देकर मदद कर रही हैं. साथ ही कहा कि जिले के विभिन्न इलाकों में राशन की सामग्री का वितरण उनकी ओर से किया जा रहा है. ताकि लोगों को राहत मिल सके. वहीं, गर्भवती महिला कर्मचारी के साथ मारपीट की शिकायत डीएम धर्मेंद्र कुमार और एसपी डॉ. इनामुल हक मेंगनु से करने और आरोपी पुलिस वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है.
पुलिसकर्मियों के लिए भी कुछ नहीं किया गया
संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की तरफ से इतनी मदद मिली है, फिर भी कोरोना वायरस को लेकर जिले वासियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. इसके अलावा आपातकालीन सेवा में लगे पुलिसकर्मियों के लिए भी कुछ नहीं किया गया है. बिना मास्क और सैनिटाइजर के ही कर्मचारी ड्यूटी करने को मजबूर हैं.