जमुई: बिहार के जमुई में कुख्यात नक्सली सह अंतरराज्यीय अपराधी मंटू (Crime In Jamui) यादव की गिरप्तारी के बाद उसके घर से पुलिस ने हथियार बरामद किया है. चकाई थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए चकाई थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया, कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली सह अपराधी मंटू यादव पुत्र बासुकी यादव साकिन गोविंदपुर अपने घर आया हुआ है. जिसकी सूचना पर पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन द्वारा एक पुलिस टीम गठन कर छापेमारी के लिए भेजा गया था.
ये भी पढ़ें- कुख्यात अपराधी के ठिकाने पर पुलिस की रेड, 10 लाख नकद और कारतूस बरामद
'गिरफ्तार अपराधी ने कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इस बाबत चकाई थाना कांड संख्या 10/2023 आर्म्स एक्ट के तहत मंटू यादव पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इस पर चकाई थाना में आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास, अपहरण, रंगदारी, मारपीट, नक्सली गतिविधि में शामिल, नक्सली के नाम पर लेवी मांगने के सात मुकदमे दर्ज हैं. इसके अलावे देवरी थाना में आर्म्स एक्ट तथा रंगदारी का मुकदमा दर्ज है. देवीपुर थाना में लूटपाट तथा रंगदारी मांगने का मामला दर्ज है. देवघर थाने में लक्ष्मी यादव के हत्या के मामले में इसे 302 एवं आर्म्स एक्ट का आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है.' - अखिलेश कुमार, थानाध्यक्ष
मंटू यादव के घर से हथियार बरामद : मिली जानकारी के अनुसार मंटू यादव को उसके घर गोविंदपुर आदिवासी टोला से गिरफ्तार कर लिया गया है. इसकी निशानदेही पर इसके घर से एक देसी पिस्तौल तथा दो पीस 315 बोर का कारतूस बरामद किया गया है. अपराधी की गिरफ्तारी में चकाई थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, निवर्तमान थानाध्यक्ष सीपी यादव, सीआरपीएफ 215 बटालियन के सहायक कमांडेंट विजय सिंह, एसएसबी 116 बटालियन, एवं उनके सहायक कमांडेंट आशीष बेषनव, मलयपुर थानाध्यक्ष बीरभद्र सिंह, चरकापत्थर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, डीआई टीम जमुई, चाकाई थाना पुलिस आदि शामिल थी.