ETV Bharat / state

जमुई: तालाब से युवक का शव बरामद, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप - जमुई में युवक का शव बरामद

जमुई में शनिवार को तालाब से युवक का शव बरामद किया गया है. युवक की पत्नी ने संजय दास सहित कुछ अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

jamui
तालाब से युवक का शव बरामद
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 4:52 PM IST

जमुई: लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मटिया पंचायत के सुदूर गांव बीबा के पास सिंचाई के लिए बनाए गए तालाब से ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. शव की पहचान बीबा निवासी स्व. बीरो मांझी के बेटे आजो मांझी (40) के रूप में की गई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया है.

पत्नी ने थाना में दिया आवेदन
घटना को लेकर मृतक की पत्नी सोनमा देवी ने स्थानीय थाना क्षेत्र के गोबरदाहा निवासी स्व. जगदीश दास के बेटे संजय दास सहित कुछ अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाते हुए पुलिस के समक्ष लिखित बयान देते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित सोनमा देवी ने पुलिस को बताया कि संजय दास ने पहले गला दबाकर उसके पति की हत्या कर शव को तालाब मे फेंक दिया. उसके बाद लाश मिलने की सूचना भी दी.

गुरुवार से थे लापता
मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि बीते गुरुवार से ही उसका पति घर पर नहीं था. ऐसा लगा था कि वह अपनी बेटी के ससुराल अथवा किसी रिश्तेदार के घर गये होंगे.
शनिवार की सुबह गोबरदाहा निवासी संजय दास ने उसके घर पर आकर उसे बताया कि उसके पति का शव तालाब में पड़ा है.

जान से मारने की धमकी
परिजनों के साथ घटनास्थल पर जब पहुंची तो पति का शव देखकर हतप्रभ रह गईं. सोनमा देवी ने पुलिस को बताया कि छह महीने पूर्व संजय दास ने उसके घर में चोरी कर ली थी. कुछ दिन पूर्व संजय रविदास ने घर में आकर मेरे पति के साथ मारपीट भी की और जान से मारने की धमकी भी दी थी.

शराब पीने जाते थे गांव
मृतक बगल के गांव गोबरदाहा में शराब पीने के लिए अक्सर जाया करता थ. गोबरदाहा में स्थानीय आदिवासी समाज के लोग देशी शराब बनाने का काम करते थे. स्थानीय पुलिस ने उक्त गांव में कई बार छापेमारी कर शराब भट्टी को ध्वस्त भी किया था.

कई अपराधिक मामले दर्ज
मृतक के परिजनों ने गोबरदाहा गांव के जिस संजय दास को अभियुक्त बनाया है. वह अपराधिक प्रवृत्ति का है. उसके खिलाफ लक्ष्मीपुर सहित कई थाना में पूर्व में लूट और हत्या से संबंधित कई अपराधिक मामले दर्ज किए गए थे. कई मामलों में साक्ष्य के अभाव में वह रिहा भी हो चुका है.

जमुई: लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मटिया पंचायत के सुदूर गांव बीबा के पास सिंचाई के लिए बनाए गए तालाब से ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. शव की पहचान बीबा निवासी स्व. बीरो मांझी के बेटे आजो मांझी (40) के रूप में की गई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया है.

पत्नी ने थाना में दिया आवेदन
घटना को लेकर मृतक की पत्नी सोनमा देवी ने स्थानीय थाना क्षेत्र के गोबरदाहा निवासी स्व. जगदीश दास के बेटे संजय दास सहित कुछ अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाते हुए पुलिस के समक्ष लिखित बयान देते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित सोनमा देवी ने पुलिस को बताया कि संजय दास ने पहले गला दबाकर उसके पति की हत्या कर शव को तालाब मे फेंक दिया. उसके बाद लाश मिलने की सूचना भी दी.

गुरुवार से थे लापता
मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि बीते गुरुवार से ही उसका पति घर पर नहीं था. ऐसा लगा था कि वह अपनी बेटी के ससुराल अथवा किसी रिश्तेदार के घर गये होंगे.
शनिवार की सुबह गोबरदाहा निवासी संजय दास ने उसके घर पर आकर उसे बताया कि उसके पति का शव तालाब में पड़ा है.

जान से मारने की धमकी
परिजनों के साथ घटनास्थल पर जब पहुंची तो पति का शव देखकर हतप्रभ रह गईं. सोनमा देवी ने पुलिस को बताया कि छह महीने पूर्व संजय दास ने उसके घर में चोरी कर ली थी. कुछ दिन पूर्व संजय रविदास ने घर में आकर मेरे पति के साथ मारपीट भी की और जान से मारने की धमकी भी दी थी.

शराब पीने जाते थे गांव
मृतक बगल के गांव गोबरदाहा में शराब पीने के लिए अक्सर जाया करता थ. गोबरदाहा में स्थानीय आदिवासी समाज के लोग देशी शराब बनाने का काम करते थे. स्थानीय पुलिस ने उक्त गांव में कई बार छापेमारी कर शराब भट्टी को ध्वस्त भी किया था.

कई अपराधिक मामले दर्ज
मृतक के परिजनों ने गोबरदाहा गांव के जिस संजय दास को अभियुक्त बनाया है. वह अपराधिक प्रवृत्ति का है. उसके खिलाफ लक्ष्मीपुर सहित कई थाना में पूर्व में लूट और हत्या से संबंधित कई अपराधिक मामले दर्ज किए गए थे. कई मामलों में साक्ष्य के अभाव में वह रिहा भी हो चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.