जमुई: रविवार को सीएसपी संचालकों के साथ चकाई पुलिस ने बैठक की. इस दौरान पुलिस ने सीएसपी ऑथराइज्ड पेपर और आईडी 7 दिनों के भीतर जमा करने का निर्देश दिया. चकाई पुलिस ने सीएसपी संचालकों को भरोसा दिलाया कि हम आपके साथ हैं. साथ ही उन्हें निर्भीक और निर्भय होकर काम करने को कहा.
चकाई थाना परिसर में बैठक
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात सीएसपी संचालक सेंटर से चोरों ने शटर तोड़कर दो लाख नगद और दो लैपटॉप चोरी कर ली थी. घटना की सूचना मिलने के बाद जमुई के चकाई थाना परिसर में ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों और चकाई पुलिस ने संयुक्त रूप से बैठक की. इसकी अध्यक्षता चकाई इंस्पेक्टर थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने की. बैठक में अवैध तरीके से संचालित किये जा रहे ग्राहक सेवा केन्द्रों पर लगाम लगाने को लेकर चर्चा की गयी.
लैपटॉप घर में रखने का निर्देश
इस दौरान सर्वप्रथम चकाई इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने उपस्थित ग्राहक सेवा केंद्रों के संचालकों को अविलंब 7 दिनों के अंदर ऑथराइज्ड पेपर और आईडी कार्ड चकाई थाने में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. ताकि अवैध तरीके से चलाये जा रहे सीएसपी केंद्रों पर नकेल कसी जा सके. साथ ही प्रत्येक दिन ग्राहक सेवा केंद्र बंद करने के समय अच्छी तरह रुपये और लैपटॉप निकालकर घर में रखने का भी निर्देश दिया गया. पुलिस ने कहा कि जो भी सही दस्तावेज जमा नहीं करेंगे, उनके ग्राहक सेवा केंद्र को बंद करवा दिया जाएगा.
पुलिस को दें सूचना
थानाध्यक्ष ने सभी ग्राहक सेवा केंद्रों के संचालकों से निर्भीक और निडर होकर कार्य करने को कहा. साथ ही कहा कि चकाई पुलिस आपकी सेवा में 24 घंटे उपलब्ध है. किसी भी सीएसपी संचालक को कोई परेशानी हो, तो चकाई थाने के किसी भी पदाधिकारी को तुरंत फोन करें. इसके अलावे जो कोई ग्राहक सेवा केंद्र संचालक एक लाख रुपये से अधिक की राशि बैंक में जमा या निकासी करने आये, तो तुरंत चकाई थाने को जानकारी दे. चकाई पुलिस आपका पूरा सहयोग करेगी. साथ ही गश्ती दल के साथ आपको आपके मंजिल तक सुरक्षित पहुंचाया जाएगा.