जमुई: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 11वीं कक्षा में नामांकन को लेकर पहली मैरिट लिस्ट जारी कर दिया है. जिसके बाद छात्र और छात्रा की भीड़ उमड़ पड़ी है. हालांकि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जारी तिथि में बदलाव किया है. पहले परीक्षा समिति ने 9 से 12 अगस्त तक नामंकन प्रक्रिया शुरू किया था. लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण अब 12 से 17 अगस्त तक इंटर का नामंकन किया जाएगा.
संक्रमण फैलने का खतरा
इंटर में नामांकन के दौरान बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जारी गाइडलाइन के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. छात्र-छात्रा बिना मास्क लगाए और बिना शारीरिक दूरी बनाए ही भीड़ लगा रहे हैं. जिससे संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ सकता है.
सैंकड़ो की संख्या में भीड़
संक्रमण ना फैले इसके बचाव के लिए कॉलेज कर्मचारी पूरी सतर्कता के साथ नामांकन प्रक्रिया में अपना योगदान दे रहे हैं. बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित केकेएम कॉलेज में छात्र-छात्राओं की भीड़ सैंकड़ों की संख्या में देखी गई.
मैरिट लिस्ट जारी
लगभग चार महीने के अंतराल के बाद कोरोना वैश्विक महामारी के बीच पहली बार शिक्षण संस्थान की ओर से मैरिट लिस्ट जारी होने के बाद छात्र नामांकन के लिए अपने घरों से निकले. वहीं स्थानीय केकेएम कॉलेज के कर्मचारी बताते हैं कि कॉलेज खुलने से पूर्व ही छात्र-छात्रा पहुंचने लगते हैं. हालांकि नामंकन के लिए आने वाले छात्र से अधिक उनके अभिभावकों को भीड़ लगी रहती है.
विज्ञान में 475 नाम घोषित
बता दें बिहार बोर्ड की ओर से इंटर में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया गया था. जिसके आधार पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने पहली मैरिट लिस्ट जारी किया है. जिसमें पहली मेरिट लिस्ट के अनुसार विज्ञान में 475 और कला में 463 छात्र का नाम घोषित किया गया था. लेकिन नामांकन ऑफलाइन होने की वजह से कॉलेजों में भीड़ उमड़ गई है.
कॉलेज में फॉर्म वितरण
केकेएम कॉलेज में अब तक 525 छात्र-छात्राओं का नामांकन हुआ है. जिसमें विज्ञान में में कुल 255 और कला में 270 छात्र का नामांकन हुआ. कॉलेज में फॉर्म वितरण और नामांकन के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं. जिसके बाद भी सैकड़ों की संख्या में छात्र और उसके अविभावक की भीड़ लगी रहती है.