ETV Bharat / state

जमुई: वर्चस्व की लड़ाई में पिता-पुत्र को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस - भूमिहार और महतो जाति के बीच वर्चस्व की लड़ाई

काकन गांव में 15 सालों से दो पक्षों के बीच वर्चस्व की लड़ाई चलती आ रही है. जिसमें अब तक 2 दर्जन से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है. इसके बावजूद अब तक इस गांव में दोनों पक्षों के बीच वर्चस्व की लड़ाई जारी है.

जमुई
जमुई
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 6:07 PM IST

जमुई: वर्चस्व की लड़ाई में सदर थाना क्षेत्र के काकन गांव में खेत में पानी पटवन कर रहे पिता-पुत्र को अपराधियों ने गोली मार दी. इसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने पिता की गंभीर हालत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस ने पीड़ितों का बयान दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार काकन गांव निवासी चरित्र महतो अपने पुत्र के साथ अपनी खेतों में पानी का पटवन करा रहा था. तभी हथियारों से लैस गांव के ही नीरज सिंह, रमेश सिंह, शुभम सिंह और एक अज्ञात सहित कुल 5 लोग चरित्र महतो के पुत्र राजेश को अगवा कर ले जाने लगे. इसके बाद विरोध करने पर किसान चरित्र महतो और उसके बेटे को दबंगों ने गोली मार दी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
गोली लगने से चरित्र महतो गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे परिजनों ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. घटना की जानकारी के बाद सदर थाना अध्यक्ष चंदन कुमार दल बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचकर पीड़ित और उसके पुत्र राजेश की बयान पर चार लोगों को नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गए.

जमुई
सदर अस्पताल में पीड़ित का बयान दर्ज करते जांच अधिकारी

वर्चस्व की लड़ाई जारी
गौरतलब है कि काकन गांव में 15 सालों से भूमिहार और महतो जाति के बीच वर्चस्व की लड़ाई चलती आ रही है. जिसमें अब तक 2 दर्जन से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है. इसके बावजूद अब तक इस गांव में दोनों जातियों के बीच वर्चस्व की लड़ाई जारी है.

जमुई: वर्चस्व की लड़ाई में सदर थाना क्षेत्र के काकन गांव में खेत में पानी पटवन कर रहे पिता-पुत्र को अपराधियों ने गोली मार दी. इसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने पिता की गंभीर हालत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस ने पीड़ितों का बयान दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार काकन गांव निवासी चरित्र महतो अपने पुत्र के साथ अपनी खेतों में पानी का पटवन करा रहा था. तभी हथियारों से लैस गांव के ही नीरज सिंह, रमेश सिंह, शुभम सिंह और एक अज्ञात सहित कुल 5 लोग चरित्र महतो के पुत्र राजेश को अगवा कर ले जाने लगे. इसके बाद विरोध करने पर किसान चरित्र महतो और उसके बेटे को दबंगों ने गोली मार दी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
गोली लगने से चरित्र महतो गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे परिजनों ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. घटना की जानकारी के बाद सदर थाना अध्यक्ष चंदन कुमार दल बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचकर पीड़ित और उसके पुत्र राजेश की बयान पर चार लोगों को नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गए.

जमुई
सदर अस्पताल में पीड़ित का बयान दर्ज करते जांच अधिकारी

वर्चस्व की लड़ाई जारी
गौरतलब है कि काकन गांव में 15 सालों से भूमिहार और महतो जाति के बीच वर्चस्व की लड़ाई चलती आ रही है. जिसमें अब तक 2 दर्जन से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है. इसके बावजूद अब तक इस गांव में दोनों जातियों के बीच वर्चस्व की लड़ाई जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.