जमुई: बिहार के जमुई (Jamui) जिला में अपराधियों ने युवक से बाइक, मोबाइल और 5 हजार रुपये लूट लिया. इस दौरान अपराधियों ने गोली मारकर युवक की हत्या कर दी. युवक अपनी बहन के घर पैसा पहुंचाने जा रहा था.
यह भी पढ़ें- #JeeneDo: पहले दो बहनों के साथ किया गैंगरेप, फिर जहर पिलाकर मार डाला, अब बिहार से गिरफ्तार
घटना चकाई थाना (Chakai Police Station) क्षेत्र के रगनिया मोड़ के पास घटी. मृतक की पहचान 20 साल के बसंत यादव के रूप में हुई है. वह सरौन गांव के बनवारी यादव का बेटा था. बसंत अपने घर से बहन के यहां 5000 रुपये देने जा रहा था. उसकी बहन रगनिया गांव में रहती है. एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार बाइक सवार दो अपराधियों ने बसंत को सड़क किनारे रोका था.
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि अपराधियों ने पहले बसंत का मोबाइल और पैसा छीन लिया. इसके बाद गर्दन में सटाकर गोली मार दी. गोली लगते ही बसंत जमीन पर गिर गया और तड़पने लगा. इसी दौरान अपराधी बसंत की बाइक लेकर भाग गए. घटना की सूचना मिलने पर चकाई थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
"बसंत करीब 4:00 बजे घर से अपनी बहन के यहां रगनिया जाने को कहकर निकला था. 1 घंटा बाद रगनिया गांव से जानकारी मिली कि बहन घर के गांव के बगल में ही अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. बसंत की शादी तीन माह पहले चकाई प्रखंड के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के घाघरा गांव में हुई थी."- बनवारी यादव, मृतक के पिता
यह भी पढ़ें- शिक्षक को जूते-चप्पलों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया, जानिए क्या है वजह