ETV Bharat / state

जमुई: दिनदहाड़े राजमिस्त्री को मारी गोली, जख्मी हालत में PMCH रेफर - jamui crime

राजमिस्त्री दिलीप मंडल अपना काम कर के वापस गांव लौट रहा था. तभी पिछे से उसी के गांव के निवासी ने उसपर गोली चला दी. जिससे वह जख्मी हो गया.

घायल
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 5:24 AM IST

जमुई: जिले के पतौना चौक के पास एक राजमिस्त्री को सरेआम गोली मार दी गई. जिससे राजमिस्त्री दिलीप मंडल बुरी तरह से ज्ख्मी हो गया. इसके बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने उसे फौरन अस्पताल में भर्ती करया. जहां इलाज के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

बताया जाता है कि राजमिस्त्री दिलीप मंडल अपना काम कर के वापस गांव लौट रहा था. तभी पिछे से उसी के गांव के निवासी ने उसपर गोली चला दी. जिससे वह जख्मी हो गया. हालांकि, वक्त रहते स्थानीय लोगों ने उसे फौरन अस्पताल में भर्ती कराया. जिससे उसकी जान बच गई. इसके बाद घायल को प्राथमिक इलाज के बाद उसे पटना के पीएमसीएच में रेफर कर दिया गया.

jamui
जांच में जुटी पुलिस

घायल की पत्नी का बयान
इस संबंध में घायल राजमिस्त्री दिलीप की पत्नी ने बताया कि कई दिनों से उनके गाव के निवासी सुभाष मंडल और उनके पति में विवाद चल रहा था. उन्होंने कहा कि सुभाष लगातार उन्हें मारने की धमकी भी देता रहता था. जिसको लेकर मलयपूर थाने में उन्होंने शिकायत भी की.

पेश है रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची. पुलिस ने अस्पताल में घायल और उसकी पत्नी से पूछताछ भी की. पुलिस के मुताबिक इस मामले में छानबीन चल रही है.

जमुई: जिले के पतौना चौक के पास एक राजमिस्त्री को सरेआम गोली मार दी गई. जिससे राजमिस्त्री दिलीप मंडल बुरी तरह से ज्ख्मी हो गया. इसके बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने उसे फौरन अस्पताल में भर्ती करया. जहां इलाज के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

बताया जाता है कि राजमिस्त्री दिलीप मंडल अपना काम कर के वापस गांव लौट रहा था. तभी पिछे से उसी के गांव के निवासी ने उसपर गोली चला दी. जिससे वह जख्मी हो गया. हालांकि, वक्त रहते स्थानीय लोगों ने उसे फौरन अस्पताल में भर्ती कराया. जिससे उसकी जान बच गई. इसके बाद घायल को प्राथमिक इलाज के बाद उसे पटना के पीएमसीएच में रेफर कर दिया गया.

jamui
जांच में जुटी पुलिस

घायल की पत्नी का बयान
इस संबंध में घायल राजमिस्त्री दिलीप की पत्नी ने बताया कि कई दिनों से उनके गाव के निवासी सुभाष मंडल और उनके पति में विवाद चल रहा था. उन्होंने कहा कि सुभाष लगातार उन्हें मारने की धमकी भी देता रहता था. जिसको लेकर मलयपूर थाने में उन्होंने शिकायत भी की.

पेश है रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची. पुलिस ने अस्पताल में घायल और उसकी पत्नी से पूछताछ भी की. पुलिस के मुताबिक इस मामले में छानबीन चल रही है.

Intro:जमुई " पतौना चौक पर राज मिस्त्री को सरेआम गोली मार दी छाती में जब राज मिस्त्री जमुई से काम निपटा कर वाइक से वापस अपने गांव लौट रहा था स्थानीय लोगों सहित ग्रामीणों ने धायल को जमुई सदर अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार किया जा रहा है इमरजेंसी में भारी संख्या में ग्रामीण और स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी है "


Body:जमुई " पतौना चौक पर राज मिस्त्री को सरेआम गोली मार दी छाती में जब राज मिस्त्री जमुई से काम निपटा कर वाइक से वापस अपने गांव लौट रहा था स्थानीय लोगों सहित ग्रामीणों ने धायल को जमुई सदर अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार किया जा रहा है इमरजेंसी में भारी संख्या में ग्रामीण और स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी है "

जमुई से काम कर वापस अपने धर लौट रहे राज मिस्त्री को गोली मारी सरेआम गोली चलने की धटना से हड़कंप मामला मलयपूर थाना क्षेत्र के पतौना गांव में अपराधी ने नेमन भंड़ल के पुत्र दिलीप मंड़ल को छाती में गोली मार दी गंभीर रूप से धायल राज मिस्त्री को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया

जानकारी देते हुए धायल राज मिस्त्री दिलीप मंड़ल की पत्नी ने बताया गांव ( पतौना ) के ही रामचरण मंड़ल का पुत्र सुभाष मंड़ल जो अपराधी प्रवृति का है धायल दिलीप मंड़ल के साथ झगड़ा झंझट करता था गोली मारने की बात करता था इस संबंध में मलयपूर थाने में परिजनों ने आवेदन भी दिया था थाने में बुलाकर उक्त अपराधी को समझा बुझा दिया गया था लेकिन आज पतौना पूल के पास उक्त अपराधी पहले से धात लगाए बैठा था जैसे ही धायल दिलीप मंड़ल अपने वाइक से पहुंचा अपराधी ने गोली मार दी और भाग गया धायल को सदर अस्पताल लाया गया जहां गंभीर अवस्था देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया

वाइट --- धायल दिलीप मंड़ल की पत्नी

वाइट ---- पतौना गांव के समाजसेवी आई0 पी0 गुप्ता

राजेश जमुई


Conclusion:जमुई " पतौना चौक पर राज मिस्त्री को सरेआम गोली मार दी छाती में जब राज मिस्त्री जमुई से काम निपटा कर वाइक से वापस अपने गांव लौट रहा था स्थानीय लोगों सहित ग्रामीणों ने धायल को जमुई सदर अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार किया जा रहा है इमरजेंसी में भारी संख्या में ग्रामीण और स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी है "
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.