ETV Bharat / state

Jamui News: बाघ की खाल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, वन विभाग और एसएसबी की टीम ने मारा छापा - ईटीवी भारत न्यूज

बाघ की खाल के साथ जमुई में दो तस्कर गिरफ्तार हुआ है. वन्य प्राणी नियंत्रण ब्यूरो कोलकाता और एसएसबी की छापेमारी के दौरान ये सफलता मिली है. बाघ के खाल की कीमत 9 लाख रुपये आंकी गयी है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में दो तस्कर गिरफ्तार
जमुई में दो तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 9, 2023, 10:39 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में वन्य जीव अपराध नियंत्रण विभाग कोलकाता और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों की कार्रवाई में बाघ की खाल की बरामदगी की गई है. बाघ की खाल के साथ मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है. बाघ की खाल की बाजार में कीमत करीब नौ लाख रुपये आंकी जा रही है.


ये भी पढ़ें: जमुई: वन विभाग के अधिकारियों ने दंबगों से मुक्त करवाया वन क्षेत्र की जमीन


जमुई में बाघ की खाल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार: गरही थाना क्षेत्र के तेलवाडीह जंगल से वन्यजीव अपराध नियंत्रण विभाग कोलकाता और 16वीं बटालियन के जवानों के संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें एक बाघ के खाल के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान नवीन कुमार पांडेय और दीपक रविदास के रूप में की गई है. बाघ की खाल की कीमत बाजारों में 9 लाख रुपए आंकी जा रही है.

वन विभाग को मिली थी गुप्त सूचना: बताया जाता है कि वन्य जीव अपराध नियंत्रण विभाग कोलकाता को गुप्त सूचना मिली थी कि बुधवार को जमुई जिले के गरही थाना क्षेत्र के तेलवाडीह के जंगली इलाके में एक बाघ के खाल के साथ दो तस्कर पहुंचा हुआ है और उसकी तस्करी करने की फिराक में है.

वन विभाग और एसएसबी ने चलाया अभियान: सूचना के बाद 16वीं बटालियन एसएसबी जवानों के साथ मिलकर उक्त जंगली इलाके में छापेमारी अभियान चलाया गया. जहां से बाघ के खाल के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया. बताया जाता है कि बाघ के खाल में बाघ का चेहरे का कुछ अंश अभी बचा था. इससे प्रतीत होता है कि कुछ दिन पहले ही बाघ की हत्या की गई. उसके खाल को निकालकर बेचने की तैयारी चल रह थी. लेकिन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया.

"गुप्त सूचना के आधार पर वन्य प्राणी नियंत्रण ब्यूरो कोलकाता और एसएसबी की छापेमारी की गई. इस कार्रवाई में बाघ के खाल के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है." -अमरेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष

जमुई: बिहार के जमुई में वन्य जीव अपराध नियंत्रण विभाग कोलकाता और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों की कार्रवाई में बाघ की खाल की बरामदगी की गई है. बाघ की खाल के साथ मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है. बाघ की खाल की बाजार में कीमत करीब नौ लाख रुपये आंकी जा रही है.


ये भी पढ़ें: जमुई: वन विभाग के अधिकारियों ने दंबगों से मुक्त करवाया वन क्षेत्र की जमीन


जमुई में बाघ की खाल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार: गरही थाना क्षेत्र के तेलवाडीह जंगल से वन्यजीव अपराध नियंत्रण विभाग कोलकाता और 16वीं बटालियन के जवानों के संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें एक बाघ के खाल के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान नवीन कुमार पांडेय और दीपक रविदास के रूप में की गई है. बाघ की खाल की कीमत बाजारों में 9 लाख रुपए आंकी जा रही है.

वन विभाग को मिली थी गुप्त सूचना: बताया जाता है कि वन्य जीव अपराध नियंत्रण विभाग कोलकाता को गुप्त सूचना मिली थी कि बुधवार को जमुई जिले के गरही थाना क्षेत्र के तेलवाडीह के जंगली इलाके में एक बाघ के खाल के साथ दो तस्कर पहुंचा हुआ है और उसकी तस्करी करने की फिराक में है.

वन विभाग और एसएसबी ने चलाया अभियान: सूचना के बाद 16वीं बटालियन एसएसबी जवानों के साथ मिलकर उक्त जंगली इलाके में छापेमारी अभियान चलाया गया. जहां से बाघ के खाल के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया. बताया जाता है कि बाघ के खाल में बाघ का चेहरे का कुछ अंश अभी बचा था. इससे प्रतीत होता है कि कुछ दिन पहले ही बाघ की हत्या की गई. उसके खाल को निकालकर बेचने की तैयारी चल रह थी. लेकिन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया.

"गुप्त सूचना के आधार पर वन्य प्राणी नियंत्रण ब्यूरो कोलकाता और एसएसबी की छापेमारी की गई. इस कार्रवाई में बाघ के खाल के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है." -अमरेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.