जमुई: बिहार के जमुई में जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में बुधवार की दोपहर शार्ट सर्किट के कारण पावर कंट्रोल रूम में अचानक दो बार विस्फोट हो गया. इससे अस्पताल परिसर में मौजूद मरीजों में अफरा-तफरी मच गई. विस्फोट के कारण लोग इधर-उधर भागने लगे. हालांकि इस विस्फोट में किसी भी प्रकार की कोई जान माल की क्षति नहीं हुई है, लेकिन विस्फोट के कारण मरीज कुछ देर के लिए सहम गए थे. वहीं अस्पताल में विस्फोट के बाद बिजली भी चली गई.
ये भी पढ़ें: जमुई: शॉर्ट सर्किट से कपड़ा दुकान में लगी आग, 10 लाख रुपये का नुकसान
मरीज और परिजनों में मची अफरातफरी: पावर कंट्रोल रूम में विस्फोट के बाद मरीज और उसके परिजन वार्डों से निकलकर इधर-उधर देखने लगे. उन्हें लगा कि कहीं कोई बम विस्फोट तो नहीं हुआ है. हालांकि जानकारी मिलते ही अस्पताल के टेक्नीशियन मौके पर पहुंचे और शॉर्ट सर्किट होने के कारण का पता करने का प्रयास करने लगे. विस्फोट के बाद अफरा-तफरी के माहौल में भी वहां भीड़ जमा हो गई. लोगों को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर माजरा क्या है.
पहले भी हो चुके हैं ऐसे विस्फोट: घटना की जानकारी के बाद अस्पताल कर्मचारी प्रभात कुमार और टेक्नीशियन मौके पर पहुंचे और लोगों को शार्ट सर्किट के कारण विस्फोट होने की जानकारी दी. जिसके बाद भाग रहे मरीज व परिजनों ने राहत की सांस ली है. विदित हो कि कुछ दिन पूर्व भी शॉर्ट सर्किट के कारण अस्पताल परिसर में आग लग गई थी. इसके कारण एक घंटे तक पूरा अस्पताल अंधेरे में तब्दील हो गया था. बिजली नहीं रहने के कारण मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.