जमुई: जिले में अनमोल संकल्प फाउंडेशन की ओर से प्रखंड क्षेत्र के महापुर पंचायत के खेल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस दौरान फाइनल मैच सोहजाना बनाम महापुर टीम के बीच खेला गया.
सोहजाना टीम ने जीती ट्राफी
टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 14 ओवर मे सोहजाना टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाया. इस टूर्नामेंट में लक्ष्य का पीछा करने उतरी महापुर टीम ने निर्धारित ओवर के अंदर सभी विकेट खोकर मात्र 98 रन ही बना पाया. इससे सोहजाना टीम ने फाइनल मैच को 132 रन की बड़ी अंतराल से मैच को जीत चमचमाती ट्राॅफी पर अपना कब्जा जमा लिया.
खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
फाइनल मैच मे पहुंचे मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह जदयू जिलाध्यक्ष दामोदर रावत ने विजेता टीम को पुरस्कार देते हुए उनके हौसले को बढ़ाया. वहीं वहां उपस्थित लोगों ने कहा कि खेल मे हार जीत तय है, लेकिन हारने वाली टीम अपने मनोबल को कमजोर न करें बल्कि ईमानदारी पूर्वक अपने मेहनत को और दुगुना करे, जिससे अगले खेल प्रतियोगिता में वह विजेता बन सके. उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों मे भी एक से बढकर एक खिलाड़ी है. उन्होंने कहा कि यदि खिलाड़ी सही प्लेटफॉर्म पर पहुंच जाए तो वे एक दिन क्षेत्र के साथ राज्य, देश का नाम रौशन कर सकते हैं.
भविष्य में कराया जाएगा प्रतियोगिता
इस मौके पर मैच आयोजक चंदन माथुरी ने कहा कि समाज मे भाईचारा के साथ लोगों के बीच प्रेम की भावना जगी रही और एक अच्छे समाज का निर्माण हो सके. इसके लिए वे ग्रामीण क्षेत्र में हमेशा खेल और अन्य प्रतियोगिता का आयोजन करते रहेंगे. इस मौके पर जदयू नगर अध्यक्ष शशिकांत झा, सुबोध केशरी, राजेन्द्र रावत, सहित अन्य कईं जदयू कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहें.