जमुई: जिले के स्थानीय प्लस टू राज्य संपोषित उच्च विद्यालय के मैदान में पुलिस और पब्लिक के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. पुलिस टीम के कप्तान थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान रहे, वहीं, पब्लिक टीम जनता एलेवन की ओर से राजू ने कप्तानी की. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 84 रन बनाया और जीत के लिए जनता इलेवन की टीम को 85 रनों का लक्ष्य दिया.
क्रिकेट मैच का आयोजन
निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए जनता इलेवन की टीम 8 ओवर में चार विकेट खोकर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस तरह जनता इलेवन की टीम ने छह विकेट से पुलिस की टीम को पराजित किया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुधाकर सिंह को दिया गया. विजेता टीम को थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान, एसआई उपेन्द्र कुमार सिंह और जितेंद्र देव दीपक ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अजमाए हाथ, की महिला क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत
पब्लिक के बीच पुलिस की हो अच्छी छवि
वहीं, सामाजिक कार्यों में रुचि लेने के लिए चुरहेत निवासी कामदेव सिंह को भी थानाध्यक्ष ने नकद राशि देकर सम्मानित किया. मौके पर थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच दोस्ताना व्यवहार बनाने के लिए इस तरह के मैच का आयोजन किया जाना जरूरी है. इस तरह के आयोजन से पब्लिक के बीच पुलिस की अलग छवि बनती है. लोग इलाके में घटने वाले अपराधों की जानकारी पुलिस को बेहिचक दे सकेंगे.