ETV Bharat / state

जमुई: PM आवास योजना में ठगी के खिलाफ भाकपा माले ने किया धरना प्रदर्शन - protest

पीएम आवास योजना में अनियमितता के खिलाफ भाकपा माले ने बुधवार को डीएम कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. धरने की अध्यक्षता करते हुए भाकपा माले नेता बासुदेव राय ने कहा कि चकाई प्रखंड के डढ़वा पंचायत अंतर्गत दर्जनों लाभुकों से ठगी की गई है.

jamui
जमुई
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 8:34 PM IST

जमुई: पीएम आवास योजना में अनियमितता के खिलाफ भाकपा माले ने बुधवार को डीएम कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. धरना की अध्यक्षता करते हुए भाकपा माले नेता बासुदेव राय ने कहा कि चकाई प्रखंड के डढ़वा पंचायत अंतर्गत दर्जनों लाभुकों से ठगी की गई है. उन्होंने कहा कि आवास सहायक राकेश कुमार द्वारा लाखों रुपए सरकारी खर्च के नाम पर ठगी कर ली गई है.

भाकपा माले नेता बासुदेव राय ने कहा कि इस ठगी के कारण दर्जनों लाभुकों का आवास पूरा नहीं हो पाएगा. वहीं मौके पर भाकपा माले के जिला सचिव शंभू शरण सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश और पीएम मोदी भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं. वहीं जिले में योजनाओं पर सरकारी अधिकारी लाखों गरीब जनता से ठगी कर रहे हैं. लेकिन जिला प्रशासन इन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

बिचौलियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग
वहीं प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सरकारी कर्मचारी और बिचौलियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग जिला प्रशासन से की है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो भाकपा माले सड़क पर उतर कर जन आंदोलन करेगा. वहीं जरूरत पड़ी तो आंदोलन उग्र भी होगा. वहीं इस धरना में चकाई प्रखंड के डढ़वा पंचायत अंतर्गत कई गांव के दर्जनों महिला-पुरुष शामिल हुए थे. इस दौरान लोगों ने कहा कि जिले के विभिन्न इलाकों में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर लूट की की जा रही है. बिचौलियों के साथ-साथ इसमें कई कर्मचारी शामिल हैं. लेकिन जिला प्रशासन की ओर से इन लोगों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. जिसका नतीजा है कि गरीब लोगों को सरकारी अधिकारी लूट रहे हैं.

जमुई: पीएम आवास योजना में अनियमितता के खिलाफ भाकपा माले ने बुधवार को डीएम कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. धरना की अध्यक्षता करते हुए भाकपा माले नेता बासुदेव राय ने कहा कि चकाई प्रखंड के डढ़वा पंचायत अंतर्गत दर्जनों लाभुकों से ठगी की गई है. उन्होंने कहा कि आवास सहायक राकेश कुमार द्वारा लाखों रुपए सरकारी खर्च के नाम पर ठगी कर ली गई है.

भाकपा माले नेता बासुदेव राय ने कहा कि इस ठगी के कारण दर्जनों लाभुकों का आवास पूरा नहीं हो पाएगा. वहीं मौके पर भाकपा माले के जिला सचिव शंभू शरण सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश और पीएम मोदी भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं. वहीं जिले में योजनाओं पर सरकारी अधिकारी लाखों गरीब जनता से ठगी कर रहे हैं. लेकिन जिला प्रशासन इन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

बिचौलियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग
वहीं प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सरकारी कर्मचारी और बिचौलियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग जिला प्रशासन से की है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो भाकपा माले सड़क पर उतर कर जन आंदोलन करेगा. वहीं जरूरत पड़ी तो आंदोलन उग्र भी होगा. वहीं इस धरना में चकाई प्रखंड के डढ़वा पंचायत अंतर्गत कई गांव के दर्जनों महिला-पुरुष शामिल हुए थे. इस दौरान लोगों ने कहा कि जिले के विभिन्न इलाकों में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर लूट की की जा रही है. बिचौलियों के साथ-साथ इसमें कई कर्मचारी शामिल हैं. लेकिन जिला प्रशासन की ओर से इन लोगों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. जिसका नतीजा है कि गरीब लोगों को सरकारी अधिकारी लूट रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.