जमुईः 17वीं लोकसभा चुनाव की काउंटिग शुरू हो चुकी है. जमुई के मतगणना केंद्र केकेएम कॉलेज में प्रवेश पाने वाले कर्मचारियों और सिपाहियों की सघन जांच की गयी. वहीं, पुलिस बल काफी मुस्तैदी के साथ सभी चीजों पर पैनी नजर रखे हुए हैं. यहां सभी 6 विधानसभा सीटों के चुनाव की मतगणना की जाएगी.
भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद
मतगणना के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. तकरीबन 700 पुलिस बल को सुरक्षा के लिहाज से लगाया गया है. जबकि 252 कर्मचारी मतगणना में शामिल हैं. तमाम अधिकारी अपनी देख-रेख में मतगणना का कार्य संपादन करेंगे. वहीं, ईवीएम काउंटिंग के बाद हर विधानसभा से 5 वीवीपैट से मिलान कराया जाएगा. तब जाकर जीते हुए प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा.
किसके सिर होगा ताज?
यहां सुबह 8:00 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ हो गया. जिसके लिए जिला प्रशासन की ओर से तकरीबन 14 सौ कर्मचारियों और पुलिस बल को लगाया गया है. जिसमें अधिकारी के साथ- साथ महिला पुलिस बल सरकारी कर्मचारी और कुछ दैनिक मजदूर भी शामिल हैं. यहां महागठबंधन के भुदेव चौधरी का मुकाबला एनडीए के चिराग पासवान के साथ है. दोनों ही जीत की दावेदारी कर रहे हैं. अब देखना ये होगा कि आज ताज किसके सर पर होगा.