जमुई: जिले के झाझा थाना क्षेत्र में किसी बात पर हुआ विवाद मारपीट में तब्दील हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने सोहजाना के पास झाझा गिद्वौर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम लगने के कारण सड़कों पर अतिआवश्यक सेवाओं के लिए जाने वाली छोटी-बड़ी अन्य तरह के वाहनों का कतार लग गया. इस दौरान लोग लगभग आधा घंटा तक सड़क जाम में फंसे रहे.
मामूली विवाद में हुई मारपीट
जानकारी के अनुसार, सोहजाना के नंदकिशोर यादव, राजू यादव, डुमरपोखर के धर्मवीर पासवान, टिंकु पासवान के बीच किसी बात पर विवाद हो गया, जिसमें दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई. इधर शुक्रवार को सड़क जाम कर रहे डुमरपोखर के लोगों ने कहा कि टिंकू पासवान जब अपनी मां को लेकर बैंक के कामकाज करने के लिए जा रहे थे, तभी सोहजाना मोड़ के पास नंदकिशोर यादव के लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया.
पुलिस ने कई लोगों को किया गिरफ्तार
इधर सड़क जाम की सूचना ज्योहिं झाझा थाना को मिली वैसे ही थाना प्रभारी पंकज कुमार पासवान, एसआई विजय कुमार, एएसआई पोतन राम दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे, जहां कुछ पल के लिए लोगों ने पुलिस के साथ भी बुरा वर्ताव करने की कोशिश की. वहीं गुस्साए पुलिस ने लाठी चार्ज करते लोगों को खदेड़ते हुए कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया.