जमुईः बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू और लोजपा के बीच तलवार खिंच गई है. कोरोना संक्रमण को लेकर लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान की टिप्पणी से शुरू हुआ विवाद बयानबाजी में बदल गया. खासकर, जेडीयू सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के बयान से लोजपा आक्रमक हो गई है. जमुई सांसद और लोजपा के राष्ट्रीय अध्ययक्ष चिराग पासवान ने पार्टी नेताओं की आपात बैठक बुलाई.
लोजपा सांसद चंदन सिंह ने कहा:-
गठबंधन पर नहीं हुई है किसी तरह की कोई बातचीत.
कोरोना काल में लोगों को कैसे रखा जाए सुरक्षित इस पर हुई है बात.
सीटों को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई.
गठबंधन में टूट की कोई बात नहीं.
गठबंधन में हम लोग हैं और फिलहाल रहेंगे.
क्या होगा महागठबंधन का? चिराग की बैठक LIVE:-
- पटना स्थित पार्टी कार्यालय में चिराग पासवान.
- लोजपा की हाई लेवल मीटिंग खत्म.
- करीब 2 घंटे तक चली बैठक.
- चुनाव से ज्यादा जरूरी है बिहार वासियों की सुरक्षा- हुलांस पांडे
- बंद कमरे में हो रही थी बैठक.
- पार्टी के कई बड़े नेता रहे मौजूद.
जेडीयू लोजपा के बीच चल रहे सियासी बयानबाजी के बीच चिराग पासवान कल देर शाम बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर वापस बिहार लौटे हैं. विधानसभा चुनाव के बीच उपजे सियासी संकट के बीच चिराग ने पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं को पटना स्थित पार्टी कार्यालय में तलब किया. लोजपा की आपात बैठक 2 घंटे तक चली. बताया जा रहा है कि चिराग ने पीएम नरेंद्र मोदी के प्रतिक्रिया के मुताबिक ही बिहार में कोरोना टेस्ट में तेजी लाने की मांग की थी. जिस पर जेडीयू नेताओं की चिराग पासवान पर बयानबाजी से लोजपा नेताओं में भारी नाराजगी है.
पीएमओ के ट्वीट पर छिड़ा सियासत
मुंगेर से जेडीयू सांसद ललन सिंह के तीखे बयान पर चिराग पासवान ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात की है. बता दें कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर बिहार में टेस्टिंग बढ़ाने की बात कही थी. जिसे लोजपा ने रीट्वीट कर प्रधानमंत्री को बधाई दी थी. इस पर ललन सिंह ने चिराग पासवान को कालिदास तक की संज्ञा दे डाली. लोजपा का कहना है इस तरह जेडीयू सांसद ने पीएम का अपमान किया है. इससे नाराज लोजपा नीतीश सरकार से समर्थन वापस ले सकती है.