जमुईः जिले के चाइल्ड लाइन समूह ने बच्चों के साथ दोस्ती सप्ताह मनाया. जिसमें बच्चियां ने समाहरणालय पहुंचकर डीएम धर्मेंद्र कुमार, डीडीसी अरुण कुमार ठाकुर, डीएसपी (मुख्यालय) लालबाबू यादव समेत कई पदाधिकारियों की कलाई पर बैंड बांधकर दोस्ती का इजहार किया. अधिकारियों ने भी उनके इजहार को स्वीकार किया और जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया.
14 से 20 नवंबर तक दोस्ती सप्ताह
चाइल्ड लाइन समूह की सौम्या कुमारी ने बताया कि 14 से 20 नवंबर तक चलने वाली दोस्ती सप्ताह में अधिकारियों की कलाई पर सुरक्षा कवच नामक बंधन बांधा जा रहा है. जिसका उद्देश बच्चों में प्रशासन को लेकर सहज भाव महसूस कराना होता है. ताकि बच्चे अपनी और अपने आस-पास के लोगों की समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाने में झिझक ना रखे.
ये भी पढ़ेंः बिल गेट्स से CM नीतीश की मुलाकात, स्वास्थ्य सेवा पर चर्चा
चाइल्ड लाइन टोल फ्री नंबर 1098
सौम्या कुमारी ने बताया कि सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम में बच्चियों को प्रत्येक दिन अलग-अलग विभाग के अधिकारियों से घुलने-मिलने का मौका दिया जाता है. उन्होंने बताया कि बच्चे अपनी या दूसरों की मदद के लिए चाइल्ड लाइन टोल फ्री नंबर 1098 पर कॉल कर सकते हैं. फोन आने पर हम बच्चियों तक पहुंचे के लिए सरकारी और गैरसरकारी संस्थाओं की मदद लेते हैं और जल्द से जल्द पहुंचकर उसकी मदद करते हैं.