जमुई: जिले के चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशा पत्थर मोड़ के समीप सोमवार को एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में वाहन चालक घायल हो गए. वहीं, चालक ने बताया कि कार की स्टेरिंग फेल हो जाने से यह हादसा हुआ है.
जानकारी के अनुसार कोलकाता से समस्तीपुर जा रहा कार पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे उस पर सवार चालक नीरज कुमार सिन्हा आंशिक रूप से घायल हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
नीरज ने बताया कि अचानक स्टेरिंग फेल हो जाने के कारण कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे गड्ढे में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने चालक को वाहन से बाहर निकाला. इस मामले की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है.