जमुई: जिले के नक्सल प्रभावित चरका पत्थर थाना क्षेत्र के असरखो जंगल से मंगलवार को 700 राउंड जंग लगी गोली बरामद की गई. चरका पत्थर पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गोली बरामद किया. नक्सलियों द्वारा जमीन के नीचे प्लास्टिक के कंटेनर में छिपाकर गोलियों को रखा गया था.
यह भी पढ़ें- जमुई: सुरक्षाबलों ने नक्सली कांड के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी
चरका पत्थर थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा ने कहा "सशस्त्र सीमा बल के उप कमांडेंट हेमंत कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर असरखो पहाड़ी क्षेत्र के जंगल में सर्च अभियान चलाया गया. सर्च अभियान के दौरान जंगल में जमीन के नीचे गड़े हुए प्लास्टिक के कंटेनर से 12 बोर की करीब 700 राउंड गोली जब्त की गई."
खराब हो गई सभी गोली
"लंबे समय से मिट्टी के नीचे दबे होने के कारण सभी गोलियों में जंग लग गई. सभी गोली को थाना लाया गया है. गोलियां नक्सलियों के हो सकते हैं, जिसे पुलिस के डर से जमीन के नीचे छिपाकर रखा गया था."- राजाराम शर्मा, थानाध्यक्ष, चरका पत्थर
यह भी पढ़ें- सीमा की रक्षा के साथ नक्सल अभियानों में भी कामयाबी की नई इबारत लिख रहा SSB