ETV Bharat / state

भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कह दी बड़ी बात- 'देश को मुगलों ने नहीं, अंग्रेजों ने लूटा है' - जमुई न्यूज

जमुई में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि देश को मुगलों ने नहीं अंग्रेजों ने लूटा है. आगे उन्होंने कहा कि मैं हो सकता है कल अजमेर शरीफ जाऊं और इस्लाम कबूल कर लूं. इसमें कौन सी बड़ी बात है. धर्म तो अपनाने की बात है. पढ़ें पूरी खबर..

मंत्री अशोक चौधरी
मंत्री अशोक चौधरी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 5, 2024, 4:17 PM IST

अशोक चौधरी का बयान

जमुई : बिहार सरकार में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि देश को मुगलों ने नहीं बल्कि, अंग्रेजों ने लूटा है. मुगलों ने तो सिर्फ हमारे देश में राज किया है और बहुत कुछ छोड़कर चले गए. फिर अंग्रेज आए और सब लूट कर ले गए. भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने जमुई में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. कार्यक्रम के बाद सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने यह बयान दिया.

"देश में कुछ पार्टियां लोगों को धर्म के नाम पर गुमराह कर रही है. मैं रोज सुबह उठकर भगवान का नाम लेता हूं, लेकिन क्या भरोसा मैं किसी दिन अजमेर शरीफ चला जाऊं और इस्लाम कबूल करने का मन हो जाए. किसी दिन लछुआड़ भगवान महावीर के जन्म स्थान जाकर जैन धर्म को स्वीकार कर लूं. इसमें कोई परहेज नहीं है."- अशोक चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार

कुछ लोग फैला रहे भ्रम : अशोक चौधरी ने कहा कि जदयू पूरी तरह से सुरक्षित है. कुछ लोग यह भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं कि लीडरशिप कमजोर हो रही है. जनता दल यूनाइटेड की लगातार बैठक हो रही है. यह सब फालतू की बात है.उन्होंने कहा कि नीतीश जी मजबूती के साथ खड़े. हम इतना ही कहेंगे कि टाइगर अभी जिंदा है. वहीं भाजपा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के नाम पर बीजेपी लोगों को गुमराह कर रही है.

राम मंदिर निर्माण को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना : अशोक चौधरी ने राम मंदिर निर्माण पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि राम मंदिर का निर्माण कराया जाना अच्छी बात है, लेकिन भाजपा इसमें खुद का क्रेडिट ले रही है. जबकि यह सुप्रीम कोर्ट के कारण संभव हो पाया है. उन्होंने कहा कि बेहतर यह होता कि बीजेपी मंदिर निर्माण के साथ-साथ लोगों को रोजगार की बात करती. देश में आज बड़ा तबका गरीबी रेखा के नीचे है, लेकिन उसकी बात नहीं हो रही है.

ये भी पढ़ें : 'लोगों की भावना के साथ सरकार खड़ी है, CM जरूर हस्तक्षेप करेंगे', स्कूलों में छुट्टी में कटौती पर अशोक चौधरी का बयान

अशोक चौधरी का बयान

जमुई : बिहार सरकार में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि देश को मुगलों ने नहीं बल्कि, अंग्रेजों ने लूटा है. मुगलों ने तो सिर्फ हमारे देश में राज किया है और बहुत कुछ छोड़कर चले गए. फिर अंग्रेज आए और सब लूट कर ले गए. भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने जमुई में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. कार्यक्रम के बाद सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने यह बयान दिया.

"देश में कुछ पार्टियां लोगों को धर्म के नाम पर गुमराह कर रही है. मैं रोज सुबह उठकर भगवान का नाम लेता हूं, लेकिन क्या भरोसा मैं किसी दिन अजमेर शरीफ चला जाऊं और इस्लाम कबूल करने का मन हो जाए. किसी दिन लछुआड़ भगवान महावीर के जन्म स्थान जाकर जैन धर्म को स्वीकार कर लूं. इसमें कोई परहेज नहीं है."- अशोक चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार

कुछ लोग फैला रहे भ्रम : अशोक चौधरी ने कहा कि जदयू पूरी तरह से सुरक्षित है. कुछ लोग यह भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं कि लीडरशिप कमजोर हो रही है. जनता दल यूनाइटेड की लगातार बैठक हो रही है. यह सब फालतू की बात है.उन्होंने कहा कि नीतीश जी मजबूती के साथ खड़े. हम इतना ही कहेंगे कि टाइगर अभी जिंदा है. वहीं भाजपा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के नाम पर बीजेपी लोगों को गुमराह कर रही है.

राम मंदिर निर्माण को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना : अशोक चौधरी ने राम मंदिर निर्माण पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि राम मंदिर का निर्माण कराया जाना अच्छी बात है, लेकिन भाजपा इसमें खुद का क्रेडिट ले रही है. जबकि यह सुप्रीम कोर्ट के कारण संभव हो पाया है. उन्होंने कहा कि बेहतर यह होता कि बीजेपी मंदिर निर्माण के साथ-साथ लोगों को रोजगार की बात करती. देश में आज बड़ा तबका गरीबी रेखा के नीचे है, लेकिन उसकी बात नहीं हो रही है.

ये भी पढ़ें : 'लोगों की भावना के साथ सरकार खड़ी है, CM जरूर हस्तक्षेप करेंगे', स्कूलों में छुट्टी में कटौती पर अशोक चौधरी का बयान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.