ETV Bharat / state

जमुईः बीजेपी विधायक रविन्द्र यादव ने सरकार से लगाई गुहार, बढ़ाई जाए मेरी सुरक्षा - पड़ताल

बीजेपी विधायक रविन्द्र यादव ने मुखिया पर प्रधानमंत्री आवास में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. विधायक के मुताबिक बाराकोला पंचायत के मुखिया रमेश यादव पर गालीगलौज करने के साथ हमला करने की बात कही है. मुखिया को पुलिस के हवाले किया गया है. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बीजेपी विधायक रविन्द्र यादव
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 9:33 AM IST

Updated : Oct 16, 2019, 10:43 AM IST

जमुईः झाझा विधायक रविन्द्र यादव ने पुलिस प्रशासन और सरकार से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की गुहार लगाई है. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि उनकी जान को खतरा है, इसलिए उन्हें सुरक्षा प्रदान किया जाए.

ईटीवी भारत से बातचीत में झाझा से बीजेपी विधायक रविन्द्र यादव ने बाराकोला मुखिया रमेश यादव पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास में गड़बड़ी पर पड़ताल के दौरान मुखिया की बहस हुई थी. शिकायत मिलने पर झाझा ब्लॉक के बाराकोला पंचायत के पचकठिया और बाराकोला गांव गए थे. लोगों ने शिकायत किया कि आवास देने के नाम पर वार्ड पार्षद, सहायक और मुखिया प्रत्येक लाभुक से 15, 20 और 25 हजार रुपये तक ले रहे हैं. विधायक के मुताबिक पड़ताल के दौरान ही मुखिया उनसे उलझ गया.

jhajha mla
झाझा विधायक रविन्द्र यादव

मुखिया पर गालीगलौज करने का आरोप
बीजेपी विधायक ने बताया कि दोनों गांव के 100 से अधिक लोग उनके घर पहुंचे थे. बातचीत के बाद फैसला लिया गया कि इस मामले में जिलाधिकारी से मुलाकात की जायेगी. हालांकि डीएम के जमुई से बाहर रहने के कारण प्रोग्राम कैंसल कर दिया गया. बीजेपी विधायक के मुताबिक क्षेत्र की जनता को खाना खिलाने के दौरान बाराकोला मुखिया रमेश यादव कुछ लोग के साथ आ धमके. विधायक ने मुखिया पर गालीगलौज करने और गार्ड के रोकने पर उसका हथियार छिनने का आरोप लगाया है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते बीजेपी विधायक

पुलिस कर रही कार्रवाई
झाझा विधायक के मुताबिक मौके पर मौजूद जनता के सहयोग से गार्ड ने मुखिया को धर दबोचा. सूचना पाते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. जबकि उसका सहयोगी मौके से फरार हो गया. विधायक की तरफ से स्थानीय थाने में लीखित आवेदन दिया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

जमुईः झाझा विधायक रविन्द्र यादव ने पुलिस प्रशासन और सरकार से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की गुहार लगाई है. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि उनकी जान को खतरा है, इसलिए उन्हें सुरक्षा प्रदान किया जाए.

ईटीवी भारत से बातचीत में झाझा से बीजेपी विधायक रविन्द्र यादव ने बाराकोला मुखिया रमेश यादव पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास में गड़बड़ी पर पड़ताल के दौरान मुखिया की बहस हुई थी. शिकायत मिलने पर झाझा ब्लॉक के बाराकोला पंचायत के पचकठिया और बाराकोला गांव गए थे. लोगों ने शिकायत किया कि आवास देने के नाम पर वार्ड पार्षद, सहायक और मुखिया प्रत्येक लाभुक से 15, 20 और 25 हजार रुपये तक ले रहे हैं. विधायक के मुताबिक पड़ताल के दौरान ही मुखिया उनसे उलझ गया.

jhajha mla
झाझा विधायक रविन्द्र यादव

मुखिया पर गालीगलौज करने का आरोप
बीजेपी विधायक ने बताया कि दोनों गांव के 100 से अधिक लोग उनके घर पहुंचे थे. बातचीत के बाद फैसला लिया गया कि इस मामले में जिलाधिकारी से मुलाकात की जायेगी. हालांकि डीएम के जमुई से बाहर रहने के कारण प्रोग्राम कैंसल कर दिया गया. बीजेपी विधायक के मुताबिक क्षेत्र की जनता को खाना खिलाने के दौरान बाराकोला मुखिया रमेश यादव कुछ लोग के साथ आ धमके. विधायक ने मुखिया पर गालीगलौज करने और गार्ड के रोकने पर उसका हथियार छिनने का आरोप लगाया है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते बीजेपी विधायक

पुलिस कर रही कार्रवाई
झाझा विधायक के मुताबिक मौके पर मौजूद जनता के सहयोग से गार्ड ने मुखिया को धर दबोचा. सूचना पाते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. जबकि उसका सहयोगी मौके से फरार हो गया. विधायक की तरफ से स्थानीय थाने में लीखित आवेदन दिया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

Intro:जमुई " भाजपा नेता झाझा विधायक के धर पर बाराकोला पंचायत के मुखिया रमेश यादव ने विधायक के साथ गालीगलौज किया हमला करने का प्रयास किया विधायक के गार्ड ने उक्त मुखिया को दबोचा पुलिस के हवाले किया "

Body:जमुई " भाजपा नेता झाझा विधायक के धर पर बाराकोला पंचायत के मुखिया रमेश यादव ने विधायक के साथ गालीगलौज किया हमला करने का प्रयास किया विधायक के गार्ड ने उक्त मुखिया को दबोचा पुलिस के हवाले किया "

जमुई भाजपा नेता झाझा विधायक रबिन्द्र यादव ने बताया की प्रधानमंत्री आवास में गड़बड़ी की शिकायत मिल रही थी इसी सिलसिले में कल झाझा ब्लॉक के बाराकोला पंचायत के पचकठिया और बाराकोला गांव गए थे पड़ताल के लिए लोगों ने शिकायत की की प्रधानमंत्री आवास के नाम पर वार्ड पार्षद , सहायक और मुखिया लाभुक से प्रत्येक लाभुक 15 , 20 और 25 हजार ले रहा है पड़ताल के दौरान गांव में भी मुखिया बाराकोला रमेश यादव उलझा था हमने सभी पीड़ित को आज अपने झाझा स्थित धर पर बुलाया था

आज दोनों उक्त गांव के 100 से अधिक ग्रामीण मेरे धर पर पहुंचे थे हम सभी के साथ बैठक कर बातचीत कर रहे थे इस दौरान निष्कर्ष निकला को सभी पीड़ित को लेकर हम जमुई डीएम धर्मेंद्र कुमार के पास जाऐंगे गाड़ी भी मंगवा लिए थे लेकिन जमुई के लिए निकलने के पहले जानकारी लेने पर पता चला जिलाधिकारी जमुई से बाहर है कल हमलोगों को बुलाए बैठक के बाद हमारे धर पर सभी ग्रामीण खाना खा रहा थे भी बाराकोला का मुखिया रमेश यादव जो अपने को भाकपा माले पार्टी का कुछ बता रहा था अपने कुछ लोगों के साथ मेरे धर पर आ धमका और मुझे गालीगलौज करने लगा मेरे गार्ड ने रोकने का प्रयास किया तो उससे उलझ गया उसका हथियार छिनने लगा

तब वहां मौजूद ग्रामीण और मेरे गार्ड ने मिलकर उसे पकड़ लिया इस दौरान उसका सारा सहयोगी भाग गया हमने उसे पुलिस को सौंप दिया और थाना पहुंचकर लीखित आवेदन दिया पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है

झाझा विधायक भाजपा नेता डॉ0 रविन्द्र यादव ने etv bharat से फोन पर बात कर पूरा वाकया बताया

वाइट - झाझा विधायक भाजपा नेता डॉ0 रविन्द्र यादव

राजेश जमुईConclusion:जमुई " भाजपा नेता झाझा विधायक के धर पर बाराकोला पंचायत के मुखिया रमेश यादव ने विधायक के साथ गालीगलौज किया हमला करने का प्रयास किया विधायक के गार्ड ने उक्त मुखिया को दबोचा पुलिस के हवाले किया "

Last Updated : Oct 16, 2019, 10:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.