जमुईः झाझा विधायक रविन्द्र यादव ने पुलिस प्रशासन और सरकार से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की गुहार लगाई है. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि उनकी जान को खतरा है, इसलिए उन्हें सुरक्षा प्रदान किया जाए.
ईटीवी भारत से बातचीत में झाझा से बीजेपी विधायक रविन्द्र यादव ने बाराकोला मुखिया रमेश यादव पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास में गड़बड़ी पर पड़ताल के दौरान मुखिया की बहस हुई थी. शिकायत मिलने पर झाझा ब्लॉक के बाराकोला पंचायत के पचकठिया और बाराकोला गांव गए थे. लोगों ने शिकायत किया कि आवास देने के नाम पर वार्ड पार्षद, सहायक और मुखिया प्रत्येक लाभुक से 15, 20 और 25 हजार रुपये तक ले रहे हैं. विधायक के मुताबिक पड़ताल के दौरान ही मुखिया उनसे उलझ गया.
मुखिया पर गालीगलौज करने का आरोप
बीजेपी विधायक ने बताया कि दोनों गांव के 100 से अधिक लोग उनके घर पहुंचे थे. बातचीत के बाद फैसला लिया गया कि इस मामले में जिलाधिकारी से मुलाकात की जायेगी. हालांकि डीएम के जमुई से बाहर रहने के कारण प्रोग्राम कैंसल कर दिया गया. बीजेपी विधायक के मुताबिक क्षेत्र की जनता को खाना खिलाने के दौरान बाराकोला मुखिया रमेश यादव कुछ लोग के साथ आ धमके. विधायक ने मुखिया पर गालीगलौज करने और गार्ड के रोकने पर उसका हथियार छिनने का आरोप लगाया है.
पुलिस कर रही कार्रवाई
झाझा विधायक के मुताबिक मौके पर मौजूद जनता के सहयोग से गार्ड ने मुखिया को धर दबोचा. सूचना पाते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. जबकि उसका सहयोगी मौके से फरार हो गया. विधायक की तरफ से स्थानीय थाने में लीखित आवेदन दिया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.