ETV Bharat / state

मैट्रिक 2021 रिजल्ट: टॉप टेन में 14 विद्यार्थियों ने बनाई जगह - BIHAR BOARD RELEASED MATRICULATION RESULT

इस बार मैट्रिक की परीक्षा में 78.17 फीसदी छात्र सफल हुए हैं और यह सफलता का काफी अच्छा प्रतिशत है. इस बार टॉप 10 में 101 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हैं. यह इस बात को दर्शाता है कि प्रदेश के छात्रों में ऊंचा स्थान प्राप्त करने के लिए प्रतिस्पर्धा बढ़ी है.

jamui
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 9:32 PM IST

जमुई: जिले के सिमुलतला आवासीय विद्यालय को एक समय टॉपर की फैक्ट्री कहा गया था. अब फिर से 2021 मैट्रिक का स्टेट टॉपर इस विद्यालय से मिला है.

टॉप 10 में 14 छात्र-छात्राओं ने बनाई जगह
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के नतीजे में एक बार फिर से सिमुलतला आवासीय विद्यालय का बोलबाला रहा है. टॉपर्स फैक्‍ट्री के तौर पर देखा जाने वाला जमुई का उक्त विद्यालय मैट्रिक परीक्षा परिणाम को लेकर फिर से सुर्खियों में आ गया है.

जमुई
मैट्रिक की परीक्षा में 78.17 फीसदी छात्र सफल

ये भी पढ़ें...बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट: रिकॉर्ड 25 दिनों के अंदर परिणाम जारी, 78.17% विद्यार्थी उत्तीर्ण

78.17 फीसदी रहा 10वीं का रिजल्ट
इस साल 10वीं का रिजल्ट 78.17 फीसदी रहा है. पूजा कुमारी, शुभदर्शिनी और रोहतास के संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से 484 अंक के साथ टॉप किया. इस साल कुल 16,84,466 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था जिसमें से 16,54,171 छात्रों ने परीक्षा दी थी.

जमुई
मैट्रिक की परीक्षा में 78.17 फीसदी छात्र सफल

परीक्षा में शामिल छात्र में से 12,93,054 छात्र पास हुए. 10वीं में फर्स्ट डिविजन से 4,13,087, सेकेंड डिविजन से 5,00,615 और थर्ड डिविजन से 3,78,980 विद्यार्थी हुए पास.

हालाकिं, पिछली बार के मैट्रिक के नतीजों में सिमुलतला का प्रदर्शन उम्दा नहीं था, पर इस बार विद्यालय की छात्रा पूजा कुमारी 484 अंक प्राप्त कर टॉपर की फेहरिस्त में शामिल हो गई है. इनके अतिरिक्त सिमुलतला आवासीय विद्यालय के कुल 13 छात्र छात्राओं ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है.

ये भी पढ़ें...बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी, 78.17 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास

सिमुलतला आवासीय विद्यालय के ये हैं टॉप 10 में शामिल

रैंक नाम अंक
1पूजा कुमारी 484 अंक
1शुभदर्शिनी484 अंक
2दीपाली आलोक483 अंक
4 कशिश कृति481 अंक
4सुजाता कुमारी 481 अंक
6शिक्षा रागिनी 479 अंक
6श्वेता कुमारी479 अंक
6समर कुमार479 अंक
6सौरभ कुमार 479 अंक
रैंक नाम अंक
7हर्षिता478 अंक
7 नेहा कुमारी 478 अंक
9शिवानी कुमारी 476 अंक
10खुशी कुमारी 475 अंक
10संस्कृति श्री475 अंक


बता दें, वर्ष 2010 में स्थापित हुआ सिमुलतला आवासीय विद्यालय सीएम नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता है, जहां पूरे प्रदेश भर के मेधावी छात्र और छात्राएं पढ़ते हैं. साल 2010 में बनने के साथ ही इस विद्यालय को काफी शानदार विद्यालय के रूप में देखा जाने लगा था. वर्ष 2015 से यहां टॉपर का निकलना जारी है.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के नतीजे में एक बार फिर से सिमुलतला आवासीय विद्यालय का बोलबाला रहा है. टॉपर्स फैक्‍ट्री के तौर पर देखा जाने वाला जमुई का उक्त विद्यालय मैट्रिक परीक्षा परिणाम को लेकर फिर से सुर्खियों में आ गया है.

जमुई: जिले के सिमुलतला आवासीय विद्यालय को एक समय टॉपर की फैक्ट्री कहा गया था. अब फिर से 2021 मैट्रिक का स्टेट टॉपर इस विद्यालय से मिला है.

टॉप 10 में 14 छात्र-छात्राओं ने बनाई जगह
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के नतीजे में एक बार फिर से सिमुलतला आवासीय विद्यालय का बोलबाला रहा है. टॉपर्स फैक्‍ट्री के तौर पर देखा जाने वाला जमुई का उक्त विद्यालय मैट्रिक परीक्षा परिणाम को लेकर फिर से सुर्खियों में आ गया है.

जमुई
मैट्रिक की परीक्षा में 78.17 फीसदी छात्र सफल

ये भी पढ़ें...बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट: रिकॉर्ड 25 दिनों के अंदर परिणाम जारी, 78.17% विद्यार्थी उत्तीर्ण

78.17 फीसदी रहा 10वीं का रिजल्ट
इस साल 10वीं का रिजल्ट 78.17 फीसदी रहा है. पूजा कुमारी, शुभदर्शिनी और रोहतास के संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से 484 अंक के साथ टॉप किया. इस साल कुल 16,84,466 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था जिसमें से 16,54,171 छात्रों ने परीक्षा दी थी.

जमुई
मैट्रिक की परीक्षा में 78.17 फीसदी छात्र सफल

परीक्षा में शामिल छात्र में से 12,93,054 छात्र पास हुए. 10वीं में फर्स्ट डिविजन से 4,13,087, सेकेंड डिविजन से 5,00,615 और थर्ड डिविजन से 3,78,980 विद्यार्थी हुए पास.

हालाकिं, पिछली बार के मैट्रिक के नतीजों में सिमुलतला का प्रदर्शन उम्दा नहीं था, पर इस बार विद्यालय की छात्रा पूजा कुमारी 484 अंक प्राप्त कर टॉपर की फेहरिस्त में शामिल हो गई है. इनके अतिरिक्त सिमुलतला आवासीय विद्यालय के कुल 13 छात्र छात्राओं ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है.

ये भी पढ़ें...बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी, 78.17 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास

सिमुलतला आवासीय विद्यालय के ये हैं टॉप 10 में शामिल

रैंक नाम अंक
1पूजा कुमारी 484 अंक
1शुभदर्शिनी484 अंक
2दीपाली आलोक483 अंक
4 कशिश कृति481 अंक
4सुजाता कुमारी 481 अंक
6शिक्षा रागिनी 479 अंक
6श्वेता कुमारी479 अंक
6समर कुमार479 अंक
6सौरभ कुमार 479 अंक
रैंक नाम अंक
7हर्षिता478 अंक
7 नेहा कुमारी 478 अंक
9शिवानी कुमारी 476 अंक
10खुशी कुमारी 475 अंक
10संस्कृति श्री475 अंक


बता दें, वर्ष 2010 में स्थापित हुआ सिमुलतला आवासीय विद्यालय सीएम नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता है, जहां पूरे प्रदेश भर के मेधावी छात्र और छात्राएं पढ़ते हैं. साल 2010 में बनने के साथ ही इस विद्यालय को काफी शानदार विद्यालय के रूप में देखा जाने लगा था. वर्ष 2015 से यहां टॉपर का निकलना जारी है.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के नतीजे में एक बार फिर से सिमुलतला आवासीय विद्यालय का बोलबाला रहा है. टॉपर्स फैक्‍ट्री के तौर पर देखा जाने वाला जमुई का उक्त विद्यालय मैट्रिक परीक्षा परिणाम को लेकर फिर से सुर्खियों में आ गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.